रिंकू के पिता बोले-कभी उसके लिए बैट नहीं खरीदा: खेलने से रोकता था, नीतीश राणा बोले- मेरा बैट लेकर खेलने गया, अब उसका हो गया
स्पोर्ट्स डेस्क30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जीत के हीरो रहे रिंकू सिंह कप्तान नीतीश राणा के बैट से बल्लेबाजी करने के लिए उतरे थे। वहीं रिंकू के पिता खानचंद ने एएनआई से रिंकू के रविवार को खेले गए पारी पर बातचीत की। उन्होंने कहा कि यह रिंकू की मेहनत है।
रिंकू अपने दम पर यहां तक पहुंचा है- खानचंद
रिंकू के पिता ने कहा कि यह रिंकू की मेहनत है। वह अपने दम पर यहां तक पहुंचा है। मैंने तो आज तक बैट या क्रिकेट का कोई भी सामान उनको खरीद कर नहीं दिया। मैं तो उन्हें क्रिकेट खेलने से हमेशा मना करता था और उन्हें केवल पढ़ाई के लिए कहता था। रिंकू का ध्यान पढ़ाई पर बिल्कुल नहीं था और वह क्रिकेट पर ही फोकस करते थे।
मैं भी बाद में उनसे यही कहा कि आप क्रिकेट खेलना चाहते हैं तो क्रिकेट ही खेलें। वह लोकल टूर्नामेंट में रन बनाता था। लोग कहते थे कि बाद में वह काफी अच्छा करेगा। उसने ऐसा करके दिखाया। रविवार को गुजरात टाइटंस के खिलाफ किए गए उसकी बल्लेबाजी से मैं खुश हूं। मैं चाहता हूं कि भविष्य में वह देश के लिए खेले।
अपने मां-पिता के साथ रिंकू सिंह।
अब यह बैट रिंकू का ही हो गया-नीतीश राणा
दरअसल रिंकू सिंह ने जिस बल्ले से मैच के आखिरी ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए वह बैट नीतीश राणा का था। इसकी जानकारी नीतीश राणा ने खुद दी है। KKR ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर किया है। जिसमें नीतीश राणा हाथ में बल्ला पकड़े नजर आ रहे हैं।
यह वही बैट है, जिससे रिंकू ने गुजरात टाइटंस के घरेलू ग्राउंड अहमदाबाद में आखिरी ओवर की 5 गेंदों पर छक्का जड़ कर गुजरात के मुंह से मैच को छीन लिया था। राणा वीडियो में बता रहे हैं कि इस सीजन के शुरुआती दोनों मैचों में उन्होंने इसी बैट से बल्लेबाजी की थी। टी-20 वर्ल्ड कप, मुश्ताक अली और IPL के पिछले सीजन के मुकाबलों में भी उन्होंने इसी बैट से खेला था। वह वीडियो में कह रहे हैं कि वो ये बैट रिंकू को देना नहीं चाहते थे, लेकिन रिंकू ने इस बैट को लेकर और धमाल मचाया। यह बैट काफी हल्का है। नीतीश ने कहा कि अब यह बैट रिंकू का ही हो गया है।
जानिए आखिरी ओवर का रोमांच…
पहली : उमेश यादव ने लेग साइड की ओर खेलकर सिंगल लिया।
दूसरी: यश दयाल की ऑफ स्टंप की फुल टॉस पर रिंकू सिंह ने लॉन्ग ऑफ में छक्का जमाया।
तीसरा: दयाल की लो फुलटॉस बॉल को रिंकू ने डीप बैकवर्ड स्क्वैयर लेग पर बाउंडी के पार पहुंचाया।
चौथी: दयाल ने फिर फुलटॉस फेंकी, जिस पर रिंकू ने लॉन्ग ऑफ में छक्का मारा।
पांचवीं: ऑफ स्टंप के बाहर हाफ पिच पर पटकी बॉल पर रिंकू ने लॉन्ग ऑन में सिक्स जमाया।
छठी: शॉर्ट बॉल पर रिंकू ने लॉन्ग ऑन पर छक्का जमाते हुए टीम को जिता दिया।
रिंकू से जुड़ी अन्य खबरें भी पढ़ें।
अलीगढ़ में अपने परिवार के साथ रिंकू सिह
रिंकू सिलेंडर ढोते थे, झाड़ू-पोंछे की नौबत भी आई
आखिरी 6 गेंदें और 29 रन का टारगेट। लगभग असंभव पर यहीं चमका एक नाम, जो अब सबकी जुबां पर है…रिंकू सिंह। रिंकू ने लगातार 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत दिला दी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करे।
राशिद की हैट्रिक, रिंकू के 5 छक्कों से जीता कोलकाता:
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में रविवार शाम को कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 204 रन बनाए। जवाब में कोलकाता ने 19 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बना लिए थे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here