राहुल या गिल… कप्तान ने नहीं खोले पत्ते: केएल को उप कप्तानी से हटाने पर कहा- इससे प्लेइंग XI का लेना-देना नहीं
इंदौर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
केएल राहुल और शुभमन गिल इंदौर में एक साथ प्रैक्टिस करते नजर आए। कप्तान रोहित और कोच द्रविड़ दोनों की बैटिंग को गौर से देख रहे थे।
इंदौर टेस्ट से पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने पत्ते छिपा कर रखे हैं। होलकर मैदान पर बुधवार को शुरू हो रहे तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा, इस पर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।
मैच से एक दिन पहले हुए प्रेस कॉन्फ्रेंस में जब रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या केएल राहुल को उपकप्तानी से हटाया जाने के पीछे प्लेइंग-11 का कोई संकेत छिपा है? तो शर्मा ने कहा कि नहीं, उन्हें उप कप्तानी से हटाए जाने के पीछे कोई संकेत नहीं छिपा है।
सेलेक्टर्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी के दो टेस्ट के लिए घोषित टीम में केएल राहुल को कप्तान नहीं बनाया। राहुल खराब फार्म से जूझ रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इंदौर टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल की जगह शुभमन गिल ओपनिंग करते नजर आएंगे।
अब ग्राफिक में देखिए राहुल और गिल का पिछली दस पारियों में प्रदर्शन…
इंदौर में साथ प्रैक्टिस करते देखे गए गिल-राहुल
इंदौर टेस्ट से पहले केएल राहुल और शुभमन गिल एक साथ प्रैक्टिस करते देखे गए। इतना ही नहीं, कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा इन दोनों की बैटिंग को ध्यान से देखते नजर आए, हालांकि रोहित के बयान से लगता है कि राहुल को और मौके मिलेंगे।
कुछ पॉइंट में जानिए रोहित शर्मा के बयान की खास बातें…
- किसी का उपकप्तान होना और ना होना, आपको किसी भी तरह के संकेत नहीं देता है।
- टॉप ऑर्डर ने अभी तक उतने रन नहीं बनाए हैं, जितनी उम्मीद की जा रही थी।
विराट के 5 टेस्ट सेंटर वाले बयान से सहमत नहीं
रोहित शर्मा ने विराट कोहली देशभर में 5 टेस्ट सेंटर वाल बयान से असहमति जताई है। शर्मा ने कहा- ‘कोविड़ के बाद जहां-जहां टेस्ट मैच खेले गए हैं। वहां-वहां अच्छा क्राउड देखने को मिला है। ऐसे में मुझे लगता है टेस्ट क्रिकेट देख के हर हिस्से में होना चाहिए। 5 टेस्ट सेंटर जैसी कोई जरूरत नहीं है।’ 3 साल पहले विराट कोहली ने सुझाव दिया था कि टेस्ट फॉर्मेट को जिंदा रखने के लिए 5 स्थायी मैदान हों। पढ़ें पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here