राहुल ने डाइव लगाकर कैच लपका: पूरन जीरो पर आउट, शाहरुख ने पकड़े दो मुश्किल कैच; देखें मोमेंट्स
लखनऊ15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 2 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए LSG ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 160 रन बनाए। जवाब में PBKS ने आखिरी ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
शाहरुख ने हवा में बॉल को उछाल कर दो बार कैच पकड़े और काइल मेयर्स ने सीजन का 300वां छक्का लगाया। मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस खबर में हम जानेंगे। मैच रिपोर्ट पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
1. काइल मेयर्स ने लगाया सीजन का 300वां छक्का
लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी काइल मेयर्स ने सीजन का 300वां छक्का लगाया। मैच के पांचवें ओवर में कगिसो रबाडा की बॉल पर मेयर्स ने डीप स्क्वायर पर सिक्स लगाया। यह इस सीजन का 300वां सिक्स रहा। मेयर्स ने 23 गेंद पर 29 रन बनाए, इस पारी में उन्होंने एक चौका और 3 छक्के लगाए।
काइल मेयर्स ने 29 रन की पारी खेली।
2. पूरन जीरो पर आउट हुए
पिछले मैच में LSG के हीरो निकोलस पूरन पंजाब के खिलाफ जीरो पर आउट हो गए। 15वें ओवर की तीसरी बॉल पर कगिसो रबाडा ने उन्हें चलता किया। इस विकेट से पिछली बॉल को अंपायर ने वाइड करार दिया था।
रबाडा ने इसके खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन डिसीजन बैटर के पक्ष में आया और वह नॉटआउट रहे। लेकिन अगली ही गेंद पर पूरन ने डीप मिड विकेट पर शॉट खेला और शाहरुख खान को कैच थमा बैठे।
शाहरुख खान ने डीप मिड-विकेट पर निकोलस पूरन का जगलिंग कैच पकड़ा।
3. शाहरुख ने हवा में बॉल उछाल कर पकड़े दो कैच
पंजाब किंग्स के खिलाडी शाहरुख खान ने दो कैच बॉउंड्री के बाहर जाने के बाद फिर अंदर आ कर पकड़े। पहला कैच निकोलस पूरन का पकड़ा और दूसरा डेब्यूटांट युद्धवीर सिंह चरक का लिया।
आखिरी ओवर में सैम करन की बॉल पर युद्धवीर ने लॉन्ग ऑन पर शॉट खेला। शाहरुख ने कैच लिया और फिर बॉउंड्री के अंदर जाने से पहले बॉल को हवा में उछाल दिया। शाहरुख फिर बाउंड्री से अंदर आए कैच पूरा किया। युद्धवीर को डेब्यू IPL मैच में खाता खोले बगैर पवेलियन लौटना पड़ा।
शाहरुख खान ने लगातार दूसरी बार बाउंड्री के बाहर से बॉल को अंदर फेंका।
शाहरुख फिर तेजी से बाउंड्री के अंदर आए और कैच पूरा किया।
4. डेब्यूटांट युद्धवीर ने प्रभसिमरन को बोल्ड किया
मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स की ओर से युद्धवीर सिंह चरक ने IPL डेब्यू किया। उन्होंने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले ओवर की तीसरी बॉल युद्धवीर उन्होंने बैक ऑफ लेंथ फेंकी। अथर्व तायड़े खाता खोलो बगैर थर्ड मैन पर कैच आउट हो गए।
वहीं, दूसरा विकेट तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर आया। युद्धवीर ने इन स्विंगिंग फुलर लेंथ बॉल फेंकी। प्रभसिमरन सिंह इस पर बोल्ड हो गए। उन्होंने 4 रन बनाए।
युद्धवीर को 3 ओवर में 2 सफलताएं मिली। प्रभसिमरन को बोल्ड करने के दौरान उनका स्टंप्स इस तरह हवा में उड़ता नजर आया।
5. 16वें ओवर में राहुल का फ्लाइंग कैच
16वें ओवर की आखिरी बॉल पर मार्क वुड ने जितेश को आउट किया। जितेश ने ऑफ साइड में बॉल को ड्राइव, लेकिन केएल राहुल ने बाएं तरफ बेहतरीन डाइव लगाते हुए उनका कैच पकड़ लिया। जितेश 2 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
केएल राहुल ने जितेश शर्मा का फ्लाइंग कैच पकड़ा।
अब देखें मैच से जुड़े कुछ फोटोज …
सैम करन ने मार्कस स्टोइनिस को रिव्यू लेने के बाद आउट किया।
For all the latest Sports News Click Here