राहुल ने जमाया ऐसा छक्का हैरान हो गए कोहली: नौवे ओवर में इस्लाम की गेंद पर लगाया क्लासी सिक्स
41 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ राहुल ने शानदार पारी खेली। खराब फॉर्म में चल रहे राहुल ने एक बार फिर वापसी की है। उन्होंने 9वें ओवर में शानदार छक्का जमाया। दूसरे छोर पर खड़े कोहली दंग रह गए।
9वें ओवर की चौथी बॉल राहुल ने शरीफुल इस्लाम की गेंद पर छक्का जमाया। उन्होंने शरीफुल इस्लाम की लगभग यॉर्कर गेंद पर क्रीज की गहराई का उपयोग करते हुए गेंद को पॉइंट बाउंड्री के ऊपर से आसानी खेला। बॉल स्टैंड्स में जा गिरी। बॉल इतनी दूर गई कि दूसरे छोर पर खड़े विराट कोहली हैरान हो गए। उन्होंने राहुल की तरफ आते हुए रिएक्शन दिया।
राहुल ने खेली शानदार पारी
राहुल ने वापसी करते हुए बांग्लादेश के खिलाफ शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 30 गेंद में 50 रन बनाए। उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े। शकील की बॉल पर वे 10वें ओवर में आउट हो गए।
फिफ्टी जमाने के बाद कोहली ने राहुल को गले लगाया
इस वर्ल्ड कप में पहली, टी-20 में 20वीं फिफ्टी जमाई
केएल राहुल ने टी-20 वर्ल्ड कप-2022 में पहली फिफ्टी जमाई है। यह उनकी टी-20 इंटरनेशनल में 20वीं फिफ्टी है। राहुल के बल्ले से एक माह बाद अर्धशतक निकाला है। उन्होंने 2 अक्टूबर को गुवाहाटी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ अर्धशतक जमाया था।
बांग्लादेश के खिलाफ दूसरा अर्धशतक
बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल के बल्ले से पहला अर्धशतक आया है। उन्होंनें बांग्लादेश के खिलाफ 6 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 136.69 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बनाए हैं।
ऑस्ट्रेलिया में दूसरा अर्धशतक है
यह केएल राहुल का ऑस्ट्रेलियाई सरजमी पर दूसरा अर्धशतक भी है। राहुल ने ऑस्ट्रेलिया की पिचों में दस मैच खेले हैं। इनमें 111.11 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं। ओवरसीज पिचों की बात करें तो उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन ऑस्ट्रेलिया में ही आए हैं।
इस साल 5वीं फिफ्टी
केएल राहुल ने इस पांचवी फिफ्टी जमाए हैं। उन्होंने इस साल खेल 14 मुकाबलों में 378 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 124.75 के स्ट्राइक रेट से रन निकले हैं। राहुल ने इस साल 23 चौके और इतने ही छक्के जमाए हैं।
For all the latest Sports News Click Here