राहुल द्रविड़ बोले- विराट हर खिलाड़ी के लिए इंस्पिरेशन: एशिया कप पर कहा- पाकिस्तान से 3 मैच खेलना अच्छा रहेगा, लेकिन फोकस ट्रॉफी पर
त्रिनिदाद8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![राहुल द्रविड़ बोले- विराट हर खिलाड़ी के लिए इंस्पिरेशन: एशिया कप पर कहा- पाकिस्तान से 3 मैच खेलना अच्छा रहेगा, लेकिन फोकस ट्रॉफी पर राहुल द्रविड़ बोले- विराट हर खिलाड़ी के लिए इंस्पिरेशन: एशिया कप पर कहा- पाकिस्तान से 3 मैच खेलना अच्छा रहेगा, लेकिन फोकस ट्रॉफी पर](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/20/moment-6_1689834550.jpg)
भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे टेस्ट से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड की। उन्होंने कहा, विराट अपनी फिटनेस के दम पर 500 मैचों तक पहुंच सके।
भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने कहा, एक खिलाड़ी (विराट) के लिए 500 मैच खेलना बड़ा अचीवमेंट हैं। कोहली मेहनत, प्रैक्टिस और अपनी फिटनेस के दम पर यहां तक पहुंचे हैं। एशिया कप के शेड्यूल पर द्रविड़ बोले, ‘पाकिस्तान के खिलाफ 3 मैच खेलना अच्छा रहेगा, लेकिन इसके लिए दोनों टीमों को फाइनल में पहुंचना पड़ेगा। हमारा फोकस ट्रॉफी जीतने पर ज्यादा रहेगा।’
राहुल द्रविड़ ने वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत के दूसरे टेस्ट मैच से पहले कई अहम बातें कहीं। जानते हैं उनकी अहम बातें…
विराट कोहली के 500वें इंटरनेशनल मैच पर
‘मुझे पता नहीं था कि ये विराट का 500वां मैच रहेगा। विराट टीम में कई खिलाड़ियों की इंस्पिरेशन हैं, वह देश और दुनिया में युवाओं को भी अपने खेल से इंस्पायर करते हैं। उनके आंकड़े और परफॉर्मेंस ही उनके खेल को बयां कर देते हैं।
विराट अपनी प्रैक्टिस और ट्रेनिंग में बहुत मेहनत करते हैं, ये चीज उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। फिटनेस के कारण ही वह 500 मैच खेल सके और अब भी लगातार अच्छा करने के लिए मेहनत कर रहे हैं। 12-13 साल तक खेलने के बाद भी विराट जिस तरह की एनर्जी मैदान पर लाते हैं, ये आसानी से नहीं आता है।
विराट डिसिप्लिन, मेहनत और अपनी फिटनेस से ही इस मुकाम तक पहुंचे हैं। एक कोच के रूप में टीम में इतने एक्सपीरियंस खिलाड़ी का होना बहुत हेल्पफुल रहता है। विराट जब यंग थे, हमने साथ में क्रिकेट खेला। उन्हें लगातार टीम के लिए खेलते हुए देखा, मैंने इसे एंजॉय किया और उम्मीद है उन्होंने भी इसे बहुत एंजॉय किया होगा।’
![विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने साथ में 8 टेस्ट मैच खेले हैं। द्रविड़ ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था, विराट ने इसमें शतक लगाया था।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/20/moment-7_1689834200.jpg)
विराट कोहली और राहुल द्रविड़ ने साथ में 8 टेस्ट मैच खेले हैं। द्रविड़ ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट खेला था, विराट ने इसमें शतक लगाया था।
एशिया कप में भारत-पाक मैच पर
‘शेड्यूल जारी हो चुका है। पाकिस्तान के खिलाफ 3 बार खेलने के लिए हमें सुपर-4 स्टेज में क्वालिफाई करना होगा। हम एक बार में एक ही मैच पर फोकस करेंगे, हमें शुरुआती 2 मैचों में पाकिस्तान और नेपाल के खिलाफ भी खेलना है। हम अच्छा क्रिकेट खेल कर इन 2 मैचों को जीतने पर फोकस करेंगे।
अगर हम पाकिस्तान के खिलाफ 3 बार खेलते हैं तो ये बहुत ही अच्छा रहेगा। इसके लिए हमें और पाकिस्तान दोनों का फाइनल में पहुंचना भी बहुत जरूरी है। ये हमारे लिए बहुत अच्छा रहेगा, हम भी एक टीम के रूप में फाइनल खेलने और उसे जीतने पर भी फोकस करेंगे।’
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/20/_1689834507.jpg)
भारत-वेस्टइंडीज के बीच 100वें टेस्ट पर
‘भारत और वेस्टइंडीज के बीच 100वां टेस्ट मैच होना बहुत गर्व की बात है। दोनों ही टीमें अपने समय में बहुत सक्सेसफुल रहीं, इनसे कई ग्रेट प्लेयर्स भी निकले। मेरे लिए वेस्टइंडीज के खिलाफ प्लेयर और कोच के रूप में टेस्ट मैच खेलना बहुत स्पेशल है।’
टीम इंडिया की प्लेइंग-11 पर
‘पहले टेस्ट में हमने सब कुछ अच्छा किया। हमारे पास 3 पेसर्स और 2 वर्ल्ड क्लास स्पिनर्स थे। टीम में बैटर्स और ऑलराउंडर्स का परफेक्ट बैलेंस है। जब तक इंजरी से कोई फोर्स चेंज न करना पड़े तब तक टीम में बदलाव नहीं होगा।’
शुभमन, ईशान और यशस्वी जायसवाल पर
‘इसे घरेलू क्रिकेट की सक्सेस ही कहेंगे कि कई युवा खिलाड़ी इंटरनेशनल मंच पर आकर भी शानदार परफॉर्म करते हैं। टीम का रिलेक्सिंग एटमोस्फेयर भी यशस्वी, ईशान और शुभमन जैसे युवा खिलाड़ियों को खुलकर परफॉर्म करने का मौका देता है। वेस्टइंडीज भी यशस्वी के खिलाफ नई स्ट्रैटजी के साथ अटैक करेगी। यशस्वी इसमें कैसा परफॉर्म करेंगे ये बहुत इम्पॉर्टेंट है।’
यशस्वी ने पहले टेस्ट में 171 रन की पारी खेली थी…
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/20/2_1689834045.jpg)
वेस्टइंडीज क्रिकेट के डाउनफॉल पर
‘वेस्टइंडीज टेस्ट टीम पिछले कुछ सालों से बहुत अच्छा कर रही है। उन्होंने अपने घर में पिछले 6 टेस्ट सीरीज में एक ही गंवाई थी। नई जनरेशन के प्लेयर्स की तुलना 1990 के पहले दिग्गजों से की जाती है, इसीलिए उन्हें और भी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्लाइव लॉयड और रिचर्ड्स (विवियन) की टीमों से तुलना करना प्लेयर्स का कॉन्फिडेंस डाउन करता है।
टीम में आज भी कई टैलेंटेड प्लेयर्स हैं। वनडे वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज का नहीं होना क्रिकेट का नुकसान है। मैंने उन्हें वर्ल्ड कप जीतते हुए देखा है, जब 10 साल का था तब भारत ने पहला वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज को हराकर ही जीता था। ब्रायन लारा, ईयन बिशप जैसे दिग्गज प्लेयर्स जानते हैं कि वेस्टइंडीज क्रिकेट को किस तरह फिर से बड़ा बनाना है।
दूसरे देशों में क्रिकेट का डेवलपमेंट भी अच्छी बात है। नीदरलैंड्स जैसी टीम के लिए क्वालिफाई करना बहुत अच्छी बात है। उन्होंने अच्छा खेल दिखाया, टीम ने न सिर्फ वेस्टइंडीज को हराया बल्कि उन्होंने स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे को भी हराकर वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया।’
दूसरा टेस्ट आज शाम 7:30 बजे से
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/07/20/20-24_1689834083.jpg)
भारत और वेस्टइंडीज के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारतीय समयानुसार आज शाम 7:30 बजे से त्रिनिदाद में खेला जाएगा। मुकाबले का टॉस शाम 7:00 बजे होगा। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 141 रन के बड़े अंतर से जीत कर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पढ़ें पूरी खबर…
For all the latest Sports News Click Here