रायबकिना ऑस्ट्रेलियन ओपन के अंतिम-4 में पहली बार पहुंचीं: रायबकिना ने लातविया की येलेना ओस्टापेंको को लगातार सेट में हराया
3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
विम्बलडन चैम्पियन एलिना रायबकिना ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली हैं। 23 साल की रायबकिना ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहली बार पहुंची हैं। पिछले साल वे दूसरे राउंड में हार का बाहर हो गई थीं। महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में 22वीं सीड रायबकिना ने 17वीं सीड लातविया की येलेना ओस्टापेंको को लगातार सेट में 6-2, 6-4 से मात दी। ओस्टापेंको ने 2017 में फ्रेंच ओपन के खिताब पर कब्जा जमाया था। दोनों खिलाड़ी तीसरी बार आमने-सामने हुई थीं। रायबकिना की यह ओस्टापेंको के खिलाफ पहली जीत है। अब सेमीफाइनल में रायबकिना का सामना 24वीं सीड विक्टोरिया अजारेंका से होगा। वहीं, टॉस सीड ईगा स्वातेक और दूसरी सीड ओंस जुबेर के बाद तीसरी सीड जेसिका पेगुला भी हारकर बाहर हो गईं। क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पेगुला को विक्टोरिया अजारेंका ने लगातार सेट में 6-4, 6-1 से हराया। पेगुला लगातार तीसरी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हुईं। वहीं, मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी रोहन बोपन्न-सानिया मिर्जा को क्वार्टर फाइनल में वॉकओवर मिला। भारतीय जोड़ी सेमीफाइनल में पहुंच गई।
सितसिपास लगातार तीसरी बार सेमीफाइनल में
फ्रेंच ओपन के फाइनलिस्ट स्टीफानोस सितसिपास ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में लगातार तीसरी बार पहुंच गए हैं। वे रोजर फेडरर (2004 से 2006 तक) के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन में लगातार तीन बार सेमीफाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम उम्र के पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। पुरुष सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में तीसरी सीड सितसिपास ने चेक रिपब्लिक के जिरी लेहेका को लगातार तीन सेट में 6-3, 7-6, 6-4 से मात दी। अब सेमीफाइनल मुकाबले में सितसिपास का सामना कारेन खचानोव से होगा। वहीं, कारेन ने सेबेस्टियन कोर्डा को 7-6, 6-3, 3-0(रिटायर्ड हर्ट) से हराया।
For all the latest Sports News Click Here