राजस्थान के कैंप में मस्ती का माहौल: जोस बटलर और युजवेंद्र चहल जमकर थिरके, रीक्रिएट किया फेमस पोज
मुंबई2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जोस बटलर और युजवेंद्र चहल का इस सीजन में सबसे ज्यादा जलवा है। एक तरफ जहां बटलर के सिर पर ऑरेंज कैप है तो वहीं चहल पर्पल कैप पर कब्जा जमाए बैठे हैं। ऐसे में दोनों का साथ में डांस करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
बल्ले नी बल्ले पर जमकर किया डांस
चार्टबस्टर सॉन्ग ‘बल्ले नी बल्ले’ पर थिरकते बटलर और चहल काफी खुश नजर आ रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों ही खिलाड़ी स्टेप्स को फॉलो करते हुए पूरी गंभीरता से डांस शुरू करते हैं। थोड़ी देर बाद चहल जमीन पर गिर जाते हैं। उनकी देखा-देखी बटलर भी नीचे लेट जाते हैं। इस दौरान दोनों ही खिलाड़ी मिलकर युजवेंद्र चहल का फेमस पोज रीक्रिएट करते हैं।
बाउंड्री रोप के बाहर लेटकर चहल ने देखा था मैच
एक मुकाबले में चहल को टीम इंडिया में मौका नहीं दिया गया था, इस दौरान वह 12वें खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ मौजूद थे। आमतौर पर खिलाड़ी बाउंड्री लाइन पर बैठे होते हैं और मुकाबले के बीच में प्लेयर्स के पास ड्रिंक्स लेकर जाते हैं। परंतु चहल ने बैठने की बजाय सीमा रेखा के बाहर जमीन पर आराम से लेटकर मैच देखना शुरू किया।
उनका यह पोज काफी वायरल हुआ और लाखों लोगों ने उसे कॉपी किया। ऐसा करने के लिए चहल को लॉर्ड चहल भी बुलाया गया। अब चहल अपने उसी वायरल पोज के साथ फैंस के दिल जीतते हुए नजर आ रहे हैं।
राजस्थान रॉयल्स की बात करें तो 10 मुकाबले खेल कर इस टीम ने छह मैच जीते हैं और पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर मौजूद है। बटलर के बल्ले से इस सीजन 10 मुकाबलों में डेढ़ सौ की स्ट्राइक रेट से 588 रन निकले हैं। चहल 10 मुकाबलों में 19 विकेट चटका चुके हैं।
अगर आप भी बटलर और चहल का डांस देखना चाहते हैं, तो ऊपर लगी इमेज पर क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here