राजस्थान की हार के दोषी मिचेल: दो मैचों में 20 से भी कम की औसत से रन बनाए, मुंबई के खिलाफ एक ओवर में 20 रन दिए
स्पोर्ट्स डेस्क30 मिनट पहले
IPL 2022 के 44वें मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया। शानदार फॉर्म में चल रही राजस्थान की इस हार के सबसे बड़े मुजरिम कीवी ऑलराउंडर डैरिल मिचेल रहे।
डैरिल मिचेल का ये पहला IPL सीजन है।
बल्ले से लगातार दूसरी बार किया निराश
मुंबई के खिलाफ मिचेल नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए थे। उस समय रॉयल्स का स्कोर 54 रन पर 2 विकेट था। मिचेल 8वें ओवर में बैटिंग के लिए उनके सामने टूर्नामेंट में 500 से ज्यादा रन बना चुके जोस बटलर मौजूद थे। डैरिल को न सिर्फ बटलर का साथ निभाना था, बल्कि टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने में भी मदद करनी थी, लेकिन वह फेल रहे।
मिचेल को 15वें ओवर की पहली गेंद पर डेनियल सैम्स ने आउट किया और कवर पर कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार कैच पकड़ा। डैरिल 20 गेंदों में केवल 17 रन बनाकर पवेलियन लौटे। अपनी इस पारी में उन्होंने केवल 1 चौका जमाया।
पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी डैरिल मिचेल ने बहुत धीमी पारी खेली थी। RCB के खिलाफ अपने IPL डेब्यू पर मिचेल 24 गेंदों पर सिर्फ 16 रन बनाए। इस पारी में उनके बल्ले से न तो कोई बाउंड्री आई और न ही कोई सिक्स।
मिचेल के एक ओवर में 3 चौके और एक छक्का लगा
1 ही ओवर में लुटाए 20 रन
बल्ले से फ्लॉप होने के बाद राजस्थान को डैरिल मिचेल से गेंदबाजी में बड़ी उम्मीद थी, लेकिन इस डिपार्टमेंट में भी उन्होंने निराश किया। मैच में मिचेल को एक ही ओवर करने का मौका मिला और उन्होंने 20 रन दे डाले। डैरिल MI की पारी के 7वें ओवर में बॉलिंग के लिए आए। ओवर की पहली ही गेंद पर सूर्यकुमार यादव ने डीप मिडविकेट पर चौका जड़ा दिया। तीसरी गेंद पर तिलक वर्मा ने लॉन्ग ऑफ पर शानदार सिक्स लगाया। इसके बाद ओवर की आखिरी दो गेंदों पर सूर्या ने शॉर्ट फाइन लेग और स्क्वायर लेग पर दो चौके लगाए।
औसत 20 से भी कम
मिचेल को अब तक मौजूदा टूर्नामेंट में 2 मैच खेलने का मौका मिला है और उन्होंने 16.50 की औसत से कुल 33 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 75 का रहा। मेगा ऑक्शन में राजस्थान ने डैरिल को 75 लाख रुपए में खरीदा था।
5 विकेट से जीती मुंबई की टीम
IPL 2022 के 44 मैच में मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 5 विकेट से हराया। MI के सामने 159 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल किया। सूर्यकुमार यादव (51) टॉप स्कोरर थे, जबकि तिलक वर्मा ने 35 रन बनाए। मौजूदा टूर्नामेंट में शुरुआती 8 मैचों में मिली लगातार हार के बाद मुंबई की ये पहली जीत रही।
टीम के लिए यह जीत इसलिए भी खास थी, क्योंकि MI ने ये मैच कप्तान रोहित शर्मा के 35वें जन्मदिन के मौके पर जीता। वहीं, RR की 9 मैचों में ये तीसरी हार है। टीम ने अब तक 6 मैच जीते हैं।
For all the latest Sports News Click Here