रहाणे को इमरजेंसी कॉल, मतलब खेलना तय: हर स्थान के लिए विकल्प भारत को प्लेइंग-11 चुनने में माथापच्ची करनी होगी
मुंबई13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत ने डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए टीम घोषित कर दी। जिन 15 खिलाड़ियों को चुना गया है, ये उपलब्ध खिलाड़ियों में से बेस्ट हैं। हालांकि, मैनेजमेंट को अंतिम-11 चुनने के लिए काफी माथापच्ची करनी पड़ेगी। मुकाबला 7 जून से ओवल में है। वहां की परिस्थतियों को देखते हुए टीम बनानी होगी। ऑस्ट्रेलिया की अंतिम-11 लगभग सेट है, जो इंग्लैंड के पिच और मौसम के हिसाब से सर्वश्रेष्ठ है। हमारी प्लेइंग-11 हमें रीसेट करनी है। भारत की टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए टीम: रोहित, गिल, पुजारा, कोहली, रहाणे, राहुल, भरत, अश्विन, जडेजा, अक्षर, शार्दुल, शमी, सिराज, उमेश, उनडकट।
रहाणे को इमरजेंसी कॉल, मतलब खेलना तय, राहुल-भरत में लड़ाई
टॉप ऑर्डर तय है। रोहित के साथ शुभमन ओपन करेंगे। फिर पुजारा, कोहली, रहाणे आएंगे। सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से ड्रॉप हो चुके रहाणे को बुलाने का मतलब यह इमरजेंसी कॉल है और अंतिम-11 में उनका खेलना लगभग तय है।
ऐसे में एक विकेटकीपर बल्लेबाज की जगह बचेगी, जहां केएल राहुल और केएस भरत में लड़ाई है। स्किल की बात करें तो राहुल बैटिंग में आगे हैं तो वहीं भरत कीपिंग में। अंतिम फैसला मैनेजमेंट पर निर्भर होगा।
अक्षर-उनादकट को बाहर बैठना पड़ सकता है, शार्दुल का दावा मजबूत
टीम में तीन वर्ल्ड क्लास ऑलराउंडर हैं, लेकिन तीनों स्पिनर हैं। इंग्लिश कंडीशन में तीनों का साथ खेलना मुश्किल है। भले ही अक्षर का बैटिंग फॉर्म अच्छा है, लेकिन गेंदबाजी के आधार पर जडेजा, अश्विन की जगह बन सकती है।
तेज गेंदबाजों में शमी व सिराज मुख्य दावेदार हैं। तीसरे गेंदबाज के रूप में उमेश यादव, उनडकट और शार्दुल के बीच टक्कर है। बैटिंग डेप्थ की जरूरत को देखते हुए शार्दुल का दावा मजबूत लगता है।
ओवल का मैदान भारत के लिए ऐतिहासिक, इंग्लैंड में टीम को पहली जीत यहीं मिली थी
डब्ल्यूटीसी का फाइनल ओवल में खेला जाना है। यह मैदान भारत के लिए ऐतिहासिक रहा है। भारत को इंग्लैंड की जमीन पर पहली जीत 1971 में ओवल पर ही मिली थी। आमतौर पर यहां बल्लेबाजी आसान रहती है। 2007 में स्पिनर अनिल कुंबले यहां शतक जड़ चुके हैं। 2021 में भारत को यहां खेले आखिरी टेस्ट में भी जीत हासिल हुई थी।
एक्सपर्ट प्लेइंग-XI: रोहित, शुभमन, पुजारा, कोहली, रहाणे, केएल राहुल, आर. अश्विन, जडेजा, शार्दुल, शमी, सिराज।
For all the latest Sports News Click Here