रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में अर्पित वसावड़ा का दोहरा शतक: सौराष्ट्र को 500 के पार पहुंचाया; MP के खिलाफ बंगाल को 547 रन की बढ़त
इंदौर/बेंगलुरु17 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वसावड़ा ने कर्नाटक के खिलाफ सेमीफाइनल में 202 रन की पारी खेली।
रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के चौथे दिन सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वसावड़ा ने दोहरा शतक जड़ दिया। उन्होंने शेल्डन जैक्सन के साथ 232 रन की पार्टनरशिप की और टीम का स्कोर 500 रन के पार पहुंचाया। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल में बंगाल की टीम ने मध्य प्रदेश के खिलाफ 547 रन की बढ़त हासिल कर ली है।
वसावड़ा ने 202 रन बनाए
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सौराष्ट्र और कर्नाटक के बीच पहला सेमीफाइनल खेला जा रहा है। मैच के चौथे दिन सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वसावड़ा ने 406 बॉल में 202 रन की मैराथन पारी खेली। जैक्सन के साथ 232 रन की पार्टनरशिप करने के बाद उन्होंने चिराग जानी के साथ 5वें विकेट के लिए 142 रन जोड़े।
सौराष्ट्र के कप्तान अर्पित वसावड़ा ने दोहरा शतक लगाने के बाद कुछ इस अंदाज में शांत सेलिब्रेशन किया।
जैक्सन ने बनाए 160 रन
अर्पित टीम के 9वें बैटर के रूप में आउट हुए। उनके आउट होने के बाद टीम 527 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। अर्पित से पहले तीसरे दिन शेल्डन जैक्सन ने भी शतक जड़ा था। उन्होंने 245 बॉल में 160 रन की पारी खेली थी। उनके अलावा चिराग जानी ने 72 रन बनाए। कर्नाटक के विद्वत कवरेप्पा को सबसे ज्यादा 5 विकेट मिले।
कर्नाटक को 3 रन की बढ़त
कर्नाटक ने चौथे दिन ही अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल 55 रन बनाकर आउट हुए। दिन की आखिरी बॉल पर मनिष पांडे भी 4 रन बनाकर आउट हो गए। टीम के निकीन बोस 54 रन पर नाबाद हैं। दिन का खेल खत्म होने तक टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 123 रन बना लिए।
कर्नाटक पहली पारी में 407 रन पर ऑलआउट हुई थी। वहीं, सौराष्ट्र को पहली पारी में 120 रन की बढ़त मिली। इस तरह कर्नाटक की कुल बढ़त 3 रन की हो चुकी है।
बंगाल को 547 रन की बढ़त
इंदौर के होलकर स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल बहुत मजबूत स्थिति में पहुंचा चुका है। टीम ने चौथे दिन अपनी दूसरी पारी 9 विकेट पर 279 रन के स्कोर पर खत्म की। अनुस्टुप मजूमदार ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए। जबकि प्रदीप्ता प्रमाणिक 60 रन के स्कोर पर ईशान पोरेल के साथ नाबाद रहे। मध्य प्रदेश के सारंश जैन ने सबसे ज्यादा 6 और कुमार कार्तिकेय ने 3 विकेट लिए।
बंगाल ने पहली पारी में 438 रन बनाए। जिसके जवाब में MP की टीम पहली पारी में 170 रन ही बना सकी। बंगाल के आकाश दीप ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए थे। पहली पारी में 268 रन की बढ़त के बाद बंगाल की अब कुल बढ़त 547 रन की हो चुकी है। रविवार को पांचवें और आखिरी दिन का खेल होगा। अगर बंगाल के आखिरी बैटर जल्दी आउट हो गए तो MP को फाइनल में पहुंचने के लिए करीब 550 रन बनाने होंगे। मैच ड्रॉ रहा तो पहली पारी में बढ़त के आधार पर बंगाल ही फाइनल में पहुंचेगा।
रणजी ट्रॉफी की ये खबरें भी पढ़ें…
मयंक अग्रवाल ने खेली 249 रन की पारी
कर्नाटक ने बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में दूसरे दिन 229 पर 5 विकेट के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। कप्तान अग्रवाल ने छठे विकेट के लिए शरथ के साथ 139 रन जोड़े। उन्होंने अपना दोहरा शतक पूरा किया और फिर 9वें विकेट के लिए विद्वत कवरेप्पा के साथ 91 रन की पार्टनरशिप की। 429 बॉल में 249 रन बनाने के बाद मयंक रन आउट हुए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
MP के खिलाफ अनुस्टुप-सुदीप ने की 241 रन की पार्टनरशिप
इंदौर के होलकर स्टेडियम में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। बंगाल ने 51 रन पर ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए। फिर अनुस्टुप मजूमदार और सुदीप कुमार घरामी ने तीसरे विकेट के लिए 241 रन की पार्टनरशिप कर डाली। अनुस्टुप 120 और सुदीप 112 रन बनाकर आउट हुए। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…
For all the latest Sports News Click Here