ये कैच नहीं देखा तो क्या देखा: डेविड विली ने गुलाटी मार कर गेंद को लपका, शेल्डन जैक्सन का कैच देख आई गिलक्रिस्ट की याद
स्पोर्टस डेस्क23 मिनट पहले
IPL में बुधवार को कमाल का मैच खेला गया। कोलकाता और बेंगलुरु के बीच खेले गए इस मुकाबले को RCB ने 3 विकेट से अपने नाम किया। मैच में दो कमाल के कैच देखने को मिले। पहला कैच डेविड विली ने लिया तो वहीं, दूसरा कैच शेल्डन जैक्सन ने लपका।
कोलकाता की पारी के छठे ओवर में डेविड विली ने शॉर्ट फाइन लेग से पीछे भागते हुए नीतीश राणा का शानदार कैच पकड़ा। विली कैच करने के बाद 3 सेकेंड तक गुलाटी मारते रहे। किसी को विश्वास ही नहीं था कि डेविड विली यह कैच पकड़ भी पाएंगे। दरअसल, पीछे भागते हुए कैच लेना कभी भी आसान काम नहीं रहा है। विली से पहले इसी टूर्नामेंट के चौथे मैच में गुजरात टाइटन्स के शुभमन गिल ने भी लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 31 मीटर पीछे भागते हुए लगभग ऐसा ही कैच पकड़ा था। विली और गिल के कैच को देखकर फैंस को कपिल देव के 1983 वर्ल्ड कप फाइनल में मैच बदलने वाला कैच लपकने का नजारा याद आ गया।
जैक्सन ने दिलाई गिलक्रिस्ट की याद
वहीं, RCB की पारी के दौरान 18वें ओवर की दूसरी गेंद पर कोलकाता के विकेटकीपर बल्लेबाज शेल्डन जैक्सन ने भी कमाल का कैच लपका। साउदी गुड लेंथ गेंद को शेरफेन रदरफोर्ड मिडविकेट की ओर मारना चाहते थे, लेकिन गेंद अंदरूनी किनारा लेते हुए विकेटकीपर के बाईं ओर गई और जैक्सन ने सुपरमैन की तरह डाइव लगाकर बेहतरीन कैच लपक लिया। जब जैक्सन ने कैच पकड़ा तो कॉमेंट्री कर रहे सुरेश रैना ने कहा कि ये कैच देख मुझे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर एडम गिलक्रिस्ट की याद आ गई।
जैक्सन इस सीजन में बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं कर पाए हैं, लेकिन विकेट के पीछे इस खिलाड़ी को कोई जोड़ नहीं…
इन दोनों कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जैक्सन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पिछले मुकाबले में कमाल की स्टंपिंग करते हुए भी नजर आए थे। हालांकि, मैच में जैक्सन का बल्ला कुछ कमाल नहीं कर पाया और वो मैच में खाता खोले बिना हसरंगा की गेंद पर बोल्ड हो गए।
For all the latest Sports News Click Here