यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारतीयों का दबदबा: विश्वनाथ, वंशज और देविका ने जीते गोल्ड; 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज भी मिले
- Hindi News
- Sports
- IBA Youth World Boxing Championships Gold Medal; Vishwanath, Vanshaj, Devika
ला नुसिया25 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय बॉक्सर्स ने IBC यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपनी छाप छोड़ी। विश्वनाथ सुरेश, वंशज चौहान और देविका घोरपड़े ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेंस और विमेंस कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीते। चैंपियनशिप 14 से 26 नवंबर तक स्पेन के ला नुसिया में आयोजित की जा रही है। आखिरी दिन भारत को गोल्ड मेडल के लिए 2 और मैच खेलने हैं।
विश्वनाथ ने दिलाया पहला गोल्ड
भारत के चेन्नई में पैदा हुए विश्वनाथ सुरेश ने देश को चैंपियनशिप का पहला गोल्ड दिलाया। उन्होंने 48 किग्रा वेट कैटेगरी में फिलीपींस के रोनेल सुयोम पर एकतरफा जीत दर्ज की। उनसे पहले महिलाओं की 48 किग्रा वेट कैटेगरी में भारत की भावना शर्मा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। उन्हें दिन के शुरुआती मैच में उज्बेकिस्तान की गुलसेवर गनीवा ने 0-5 से हराया था।
नीली जर्सी पहने विश्वनाथ ने भारत को यूथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पहला गोल्ड मेडल दिलाया।
देविका ने विमेंस कैटेगरी का पहला गोल्ड जीता
विमेंस कैटेगरी में दिन की शुरुआत में ही सिल्वर के बाद पुणे की देविका घोरपड़े ने देश को विमेंस कैटेगरी का पहला गोल्ड दिलाया। उन्होंने इंग्लैंड की लौरेन मैकी को 52 किग्रा वेट कैटेगरी में हराया। उनके मैच से पहले 54 किग्रा वेट कैटेगरी में आशीष ने भारत को पुरुष वर्ग में पहला सिल्वर मेडल दिलाया था। उन्हें जापान के यूता सकाई ने फाइनल में 1-4 से हराया था।
नीली जर्सी में भारत की देविका घोरपड़े ने विमेंस कैटेगरी में भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता।
यूथ एशियन चैंपियन ने दिलाया तीसरा गोल्ड
यूथ एशियन चैंपियन वंशज चौहान ने चैंपियनशिप में देश के लिए तीसरा गोल्ड मेडल जीता। सोनीपत के बॉक्सर वंशज ने जॉर्जिया के डेमुर कजाइया को 63.5 किग्रा वेट कैटेगरी में हराया। शुक्रवार को 3 गोल्ड और 2 सिल्वर के अलावा भारत को 4 ब्रॉन्ज भी मिले। 50 किग्रा कैटेगरी में तमन्ना, 60 किग्रा में कुंजरानी देवी थोंगम, 75 किग्रा में मुस्कान और 70 किग्रा में लाशु यादव सेमीफाइनल में अपना-अपना मुकाबला हार गए।
लाल जर्सी पहने वंशज चौहान ने 63.5 किग्रा वेट कैटेगरी में भारत को चैंपियनशिप का तीसरा गोल्ड मेडल जीताया।
73 देशों के 600 बॉक्सर्स ने लिया हिस्सा
इस साल की चैंपियनशिप में 73 देशों के करीब 600 मुक्केबाजों ने भाग लिया। चैंपियनशिप के आखिरी दिन 63 किग्रा वेट कैटेगरी में रविना और 81 किग्रा कैटेगरी में कीर्ति गोल्ड मेडल के लिए खेलेंगी। रविना का मुकाबला नीदरलैंड की मेगन डिक्लेर और कीर्ति का मुकाबला आयरलैंड की एलिजाबेथ डार्सी से होगा।
For all the latest Sports News Click Here