युवराज सिंह ने हरमनप्रीत कौर के समर्थन में चलाई मुहीम: कहा – भारतीय टीम का कप्तान सर्च करने पर नहीं आता हरमन का नाम, हमें यह बदलना होगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Said Harman’s Name Does Not Come On Searching The Captain Of The Indian Team On Google, We Have To Change This
स्पोर्ट्स डेस्क39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![युवराज सिंह ने हरमनप्रीत कौर के समर्थन में चलाई मुहीम: कहा – भारतीय टीम का कप्तान सर्च करने पर नहीं आता हरमन का नाम, हमें यह बदलना होगा युवराज सिंह ने हरमनप्रीत कौर के समर्थन में चलाई मुहीम: कहा – भारतीय टीम का कप्तान सर्च करने पर नहीं आता हरमन का नाम, हमें यह बदलना होगा](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/22/comp-1-16_1677036368.gif)
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सोमवार को 150 टी-20 खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई। भारीतय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर हरमनप्रीत कौर के लिए मुहीम चलाई।
युवराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें दिखाया गया कि जब गूगल पर ‘इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन’ सर्च किया जाता है, तो उसमें हरमनप्रीत कौर नहीं दिखती हैं। इसमें केवल भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या के नाम ही आता है।
युवराज ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा “अगर हमने यह समस्या पैदा की है, तो हमारे पास इसे ठीक करने का साहस भी है। आइए इसे महिला क्रिकेट के लिए करें।”
![इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन सर्च करने पर हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा का ही नाम आता है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/22/cricin_1677037126.png)
इंडियन क्रिकेट टीम कैप्टन सर्च करने पर हार्दिक पंड्या और रोहित शर्मा का ही नाम आता है।
सुरेश रैना ने भी वीडियो शेयर किया
युवराज का शेयर किया वीडियो सुरेश रैना ने भी ट्विटर पर शेयर किया। उन्होंने लिखा – जॉइन द मोमेंट। बता दें कि सुरेश रैना इस साल IPL में जियो के एक्सपर्ट पैनल में शामिल होंगे।
![युवराज सिंह ने 21 फरवरी को वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/22/pika-1677036575433-1x-edited_1677036752.png)
युवराज सिंह ने 21 फरवरी को वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा सेमीफाइनल
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में इंडिया विमेंस टीम टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। ग्रुप-2 के चार में से चार मैच जीतकर इंग्लैंड टॉप पर रहा। वहीं, भारत 4 में से 3 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर रहा। इसलिए टीम का सामना ग्रुप-1 में पहले नंबर पर रहने वाली ऑस्ट्रेलियन टीम से होगा।
सेमीफाइनल की विजेता टीमें 26 फरवरी को केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर फाइनल में भिड़ेंगीं। सेमीफाइनल के लिए अब तक क्वालिफाई करने वाली 3 टीमों में ऑस्ट्रेलिया 5 बार की चैंपियन है। वहीं, इंग्लैंड ने एक बार खिताब जीता। भारत एक भी बार इस टूर्नामेंट को जीत नहीं सका है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/22/4-11676997013_1677036164.jpg)
20 साल की उम्र में किया पहला डेब्यू
हरमनप्रीत कौर ने क्रिकेट में अपना डेब्यू 20 साल की उम्र में किया था। 2009 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट अर्क राइवल्स के खिलाफ हरमनप्रीत कौर ने मैच खेला था। इसी साल उन्हें महिला क्रिकेट टीम में विश्वकप में खेलने का भी मौका मिला।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/02/22/_1677037205.jpg)
साल 2012 में उन्होंने वुमन टी-20 एशिया कप के फाइनल मैच में भारतीय टीम की कप्तानी की। उस समय मिताली राज जो कि टीम की कप्तान थीं और झूलन गोस्वामी उपकप्तान थीं, लेकिन दोनों ही घायल होने के कारण मैच से बाहर हो गई थी, इसलिए हरमनप्रीत को कप्तानी करने का मौका मिला और उनकी कप्तानी में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को हराकर एशिया कप जीता था।
For all the latest Sports News Click Here