यशश्वी, बटलर, संजू फॉर्म में, जीतेंगे मैच- जो रूट: RCB कोच माइक हेसन बोले- रॉयल्स को रोकने के लिए खास प्लान तैयार
जयपुर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
आईपीएल का 60वां मैच आज राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। दोनों ही टीमों के बीच आज प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए मुकाबला जीतना जरूरी होगा। ऐसे में जहां राजस्थान की टीम अपने शानदार बैटिंग लाइनअप के साथ मैच जीतने की कोशिश करती दिखाई देगी। यह दावा किया है राजस्थान रॉयल्स कि जो रूट ने।
जो रूट ने कहा कि इस वक्त यशस्वी जायसवाल शानदार फॉर्म में है। उनके अलावा जॉस बटलर और संजू सैमसन यानी टॉप 3 बैट्समैन की शानदार फॉर्म में होना टीम के फेवर में जाता है। जबकि, बॉलिंग में ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर्स लगातार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में बल्लेबाजों और गेंदबाजों की करंट फॉर्म के आधार पर RCB के साथ होने वाले मैच में राजस्थान रॉयल्स के मैच जीतने के ज्यादा चांस है।
रूट ने कहा कि रॉयल्स ने कोलकाता से पिछला मुकाबला जीता है। हालांकि इससे पहले जो तीन मुकाबले हारे उससे पॉइंट टेबल पर जरूर असर पड़ा है। ऐसे में हमारे पास इस सीजन में लास्ट टाइम होम ग्राउंड पर खेलने की एक अच्छी अपॉर्चुनिटी रहेगी। ऐसे में टीम का हर एक खिलाड़ी अपना 100% देने की कोशिश करेगा। वहीं जयपुर में होने वाले मैच में प्लेयिंग 11 में जगह मिलने के सवाल पर रूट ने कहा कि अगर टीम मैनेजमेंट मुझे मौका देगा तो में इसलिए लिए पूरी तरह तैयार हूँ।
वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कोच माइक हेसन ने भी यशस्वी जायसवाल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि साथ ही कहा कि यशस्वी को रोकने के लिए टीम ने स्ट्रेटजी बनाई है। ऐसे में हम पूरी कोशिश करेंगे, उन्हें जल्द आउट कर लिया जाए। वहीं RCB को प्लेऑफ में देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस बार टूर्नामेंट में काफी टफ कंपटीशन है। ऐसे में जयपुर के मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स से जीतना भी बड़ा चैलेंज रहेगा। लेकिन हमने इसलिए लिए भी खास प्लान तैयार किया है। ऐसे में मुझे पूरी उम्मीद है हमारी टीम राजस्थान को हराएगी। उन्होंने कहा कि RCB पावर प्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने का प्रयास करेगी। इससे मिडिल ऑर्डर में रन बनाना आसान हो जाता है। बाकि स्ट्रेटजी में आपको फ़िलहाल नहीं बता सकता हूँ।
बता दें कि इसी सीजन में दोनों टीम का जब पिछले मुकाबला हुआ था। तो राजस्थान रॉयल्स को 7 रनों से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में इस बार राजस्थान रॉयल के पास अपने होम ग्राउंड में RCB से बदला लेने का शानदार मौका है।
For all the latest Sports News Click Here