मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई PM के साथ ग्राउंड का चक्कर लगाया: दोनों ने अपने-अपने कप्तानों को कैप पहनाई; राष्ट्रगान के समय टीम के साथ खड़े रहे
- Hindi News
- Sports
- IND VS AUS 4th Test Video; Narendra Modi Rohit Sharma | Virat Kohli
अहमदाबाद2 मिनट पहले
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे और आखिरी टेस्ट की शुरुआत अहमदाबाद में यादगार बन गई। दोनों देशों के प्रधानमंत्री मौजूद रहे। पीएम नरेंद्र मोदी ने ऑस्ट्रेलियाई पीएम एंथनी एल्बनीज की अगुआई की। दोनों एक साथ मैदान में पहुंचे। दोनों पहले अपने-अपने देशों के खिलाड़ियों से मिले।
मोदी ने रोहित और एल्बनीज ने स्टीव स्मिथ को कैप पहनाई। इस दौरान अपने कप्तान से बात कर रहे एल्बनीज को मोदी ने अपनी तरफ खींचा और फोटो खिंचवाने के लिए कहा। फिर दो कप्तान- दो पीएम की ऐतिहासिक फोटो नरेंद्र मोदी स्टेडियम में क्लिक हुई। मोदी और एल्बनीज ने गोल्फ कार पर मैदान का चक्कर भी लगाया।
राष्ट्रगान के वक्त टीम इंडिया के साथ खड़े दिखे मोदी
PM मोदी, ऑस्ट्रेलियन PM एल्बनीज के साथ मैदान में पहुंचे। जहां दोनों टीमें राष्ट्रगान के लिए खड़ी थीं। कैप्टन रोहित शर्मा ने सभी खिलाड़ियों का इंट्रोडक्शन दिया। PM ने टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। इसके बाद राष्ट्रगान में भी टीम के साथ खड़े रहे। बाद में वे PM एल्बनीज के साथ स्टैंड्स में लौट आए। करीब 2 घंटे तक मैच देखने के बाद वे राजभवन के लिए रवाना हो गए।
मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए क्लिक करें…
देखिए चौथे टेस्ट के पहले दिन के टॉप मोमेंट्स…
PM एल्बनीज के साथ मैदान में PM मोदी।
PM मोदी ने टीम इंडिया के साथ खड़े होकर राष्ट्रगान भी गाया।
स्टेडियम में पहुंचने के बाद PM ने राष्ट्रगान के लिए खड़े हुए खिलाड़ियों से मुलाकात की।
राष्ट्रगान के लिए रोहित शर्मा के साथ मैदान में जाते हुए PM मोदी।
मैच से पहले मोदी स्टेडियम में बने फ्रेंडशिप हॉल ऑफ फेम का उद्घाटन दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की मौजूदगी में हुआ।
दोनों देशों के PM ने टीम कैप्टन्स से मुलाकात की और उन्हें कैप दी।
टॉस के पहले PM मोदी और PM एल्बनीज ने स्टेडियम का चक्कर लगाया।
देशों के प्रधानमंत्री के पहुंचने पर स्टेडियम में फाल्गुनी बेन की म्यूजिक परफॉर्मेंस हुई। इस बीच कलाकारों ने गरबा भी किया।
ऑस्ट्रेलियन PM एंथनी एल्बनीज के मोदी स्टेडियम में पहुंचने पर PM मोदी ने उनका वेलकम किया।
भारत आए ऑस्ट्रेलियन प्रधानमंत्री एल्बनीज ने राज्यपाल और मुख्यमंत्री के साथ होली भी सेलिब्रेट की।
PM मोदी सुबह 8.30 बजे स्टेडियम पहुंचे, जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत, CM भूपेंद्र पटेल, हर्ष सांघवी, BCCI अध्यक्ष रोजर बिन्नी और सचिव जय शाह ने अगवानी की।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम के बाहर एक शख्स टीम इंडिया के खिलाड़ियों के नंबर वाली जर्सी बेच रहा था। जिसे पहनकर फैन्स स्टेडियम के अंदर गए।
प्रधानमंत्री मोदी बुधवार रात 10.30 बजे गांधीनगर पहुंच गए थे। इसके बाद वे सीधे राजभवन में ठहरे थे।
दर्शकों की संख्या का सबसे बड़ा रिकॉर्ड बन सकता है
अहमदाबाद का क्रिकेट स्टेडियम दुनिया में सबसे ज्यादा दर्शक क्षमता वाला स्टेडियम है। इसमें 1.32 लाख दर्शक बैठ सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस मैच के दौरान एक दिन में दर्शकों की सबसे बड़ी संख्या का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन सकता है। मौजूदा वर्ल्ड रिकॉर्ड मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (ऑस्ट्रेलिया) के नाम है। वहां 2014 में एशेज सीरीज के मैच के दौरान एक दिन में 91,112 दर्शक आए थे।
For all the latest Sports News Click Here