मोइन अली के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज: 225 के स्ट्राइक रेट से पारी में जड़े 7 छक्के, चौथे टी-20 मैच में 34 रन से जीता इंग्लैंड
बारबडोस9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया 5 मैचों की सीरीज का चौथा मुकाबला ENG ने 34 रन से जीता। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 193/6 का स्कोर बनाया था। स्टैंड इन कैप्टन मोइन अली (63) टॉप स्कोरर रहे। जेसन रॉय ने भी 52 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए जेसन होल्डर के खाते में 3 विकेट आए।
WI के सामने मैच जीतने के लिए 194 रन का टारगेट था, इसके जवाब में टीम 159/5 का स्कोर ही बना सकी और मैच हार गई। ओपनर काइल मेयर्स (40) टॉप स्कोरर रहे, जबकि जेसन होल्डर ने 24 गेंदों पर 36 रन की पारी खेली। कप्तान किरोन पोलार्ड 18 रन ही बना सके। इंग्लैंड की जीत में मोइल अली ने दो, रीस टोपले, आदिल रशीद और लियाम लिविंगस्टन ने 1-1 विकेट लिया।
मोइन ने बल्ले और गेंद दोनों से दिखाया दम
इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे चोटिल ओएन मोर्गन की जगह टीम की कप्तानी करने वाले ऑलराउंडर मोइन अली। मोइन ने पहले बल्ले और उसके बाद गेंद से वेस्टइंडीज को बहुत परेशानी में डाला। मोइन अली ने केवल 28 गेंदों में एक चौके और सात छक्कों की मदद से 63 रन की पारी खेली।
T-20I में उनका ये चौथा अर्धशतक रहा। मोइन ने इसके बाद बॉलिंग से भी चार ओवरों में केवल 28 रन देकर 2 विकेट चटकाए। उन्होंने काइल मेयर्स (40) और ब्रैंडन किंग (26) को आउट किया। इस दमदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया।
सीरीज 2-2 की बराबरी पर
34 रन से मिली जीत के साथ ही 5 मैचों की टी-20 सीरीज 2-2 की बराबरी पर आ खड़ी हुई है। सीरीज का निर्णायक मुकाबला रविवार को ब्रिजटाउन में खेला जाएगा। पहला मैच वेस्टइंडीज 9 विकेट और तीसरा मुकाबला 20 रन से जीता था। वहीं, सीरीज के दूसरे मैच में इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को 1 रन से धूल चटाई थी।
For all the latest Sports News Click Here