मैनचेस्टर यूनाइटेड पर सबसे अमीर व्यक्ति मस्क की निगाहें: सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एलन ने मैनचेस्टर खरीदने का किया ऐलान
- Hindi News
- Sports
- Elon Musk Tweets “I’m Buying Manchester United”, Internet Confused
मुंबई5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति और इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क 36 हजार करोड़ की मार्केट वैल्यू वाला फुटबॉल क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड खरीद रहे हैं। इसकी जानकारी उन्होंने मंगलवार को दी। मस्क ने ट्वीट करते हुए कहा, ‘मैं मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीद रहा हूं, आपका स्वागत है।’
हालांकि, मस्क के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने कई सवाल पूछ लिए। इससे पहले भी मस्क ने ट्विटर को खरीदने को लेकर पोस्ट की थी, लेकिन यह डील नहीं हो सकी। ऐसे में मैनचेस्टर यूनाइटेड को खरीदने को लेकर मस्क कितना गंभीर हैं कह पाना मुश्किल है।
अभी मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब अमेरिकी ग्लेजर परिवार के पास है। मस्क के मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लब खरीदने के पोस्ट पर ग्लेजर परिवार की ओर से कोई जवाब नहीं दिया गया है।
मैनचेस्टर यूनाइटेड ने13 बार प्रीमियर लीग का खिताब जीता
मैनचेस्टर यूनाइटेड दुनिया की सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल क्लबों में से एक है। क्लब ने 13 बार प्रीमियर लीग का खिताब और तीन बार UEFA चैंपियंस लीग का खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा क्लब 20 बार इंग्लैंड का चैंपियन भी रहा है।
2008 में आखिरी बार मैनचेस्टर यूनाइटेड ने खिताब अपने नाम किया था।
36 हजार करोड़ मार्केट वैल्यू
मैनचेस्टर यूनाइटेड क्लबा की मार्केट वैल्यू फोर्ब्स के मुताबिक करीब 36 हजार करोड़ रुपए है। इसे ग्लेजर परिवार ने 2005 में 7,577 करोड़ रुपए में खरीदा था।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी मैनचेस्टर क्लब से ही खेलते हैं।
ट्विटर ने मस्क पर दर्ज कराया है मुकदमा
एलन मस्क ने हाल ही में सोशल मीडिया साइट ट्विटर को खरीदने को लेकर पोस्ट किया था। हालांकि, बाद में सौदा तोड़ लिया था। पहले उन्होंने ट्विटर के साथ एक बड़ी डील की थी। इसको लेकर ट्विटर ने मस्क पर एक मुकदमा भी दायर किया है। ट्विटर ने कहा है कि अरबपति मस्क स्पैम खातों का इस्तेमाल सौदे से बाहर निकलने के बहाने के रूप में कर रहे हैं।
For all the latest Sports News Click Here