मैदान पर भिड़े यूसुफ पठान-मिचेल जॉनसन, एक-दूसरे को धक्का मारा: रॉस टेलर की 84 रन की पारी पड़ी भीलवाड़ा किंग्स पर भारी
जोधपुरएक घंटा पहले
जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में रविवार की शाम धमाकेदार मैच हुआ। मैच में भीलवाड़ा किंग्स के धाकड़ बल्लेबाज यूसुफ पठान और इंडिया कैपिटल्स के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। दोनों एक दूसरे के बहुत करीब आ गए और एक दूसरे को भला बुरा कहने लगे। नौबत हाथापाई तक पहुंच गई।
यूसुफ पठान ने जॉनसन को धक्का तक मार दिया। पलटकर उन्होंने भी धक्का मारा। बात आगे बढ़ती इससे पहले ही लेडी अंपायर अंपरायर्स ने जॉनसन को अलग किया। इस नोक-झोंक के बाद यूसुफ का विकेट जॉनसन ने लिया। यूसुफ 48 रन पर आउट हुए। मैच के बाद यूसुफ व जॉनसन पर कार्रवाई करने को लेकर किक्रेट रैफरी और प्रशासकों के बीच चर्चा हुई।
मैच के दौरान यूसुफ पठान व मिचेन जॉनसन आपस में भिड़ गए।
हाई स्कोरिंग मैच में चौकों-छक्कों की बारिश हुई। दोनों इनिंग मिलाकर 40 ओवर में बल्लेबाजों ने 457 रन बटोर लिए। भीलवाड़ा किंग्स और इंडिया कैपिटल्स के बीच हुए मैच में इंडिया कैपिटल्स की टीम ने जबरदस्त जीत हासिल की और लीजेंड्स लीग के फाइनल में जगह बनाई।
भीलवाड़ा किंग्स के इरफान पठान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। फैसले को सही साबित करते हुए टीम के बल्लेबाजों ने 226 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 3 विकेट जल्दी खो दिए थे। इसके बाद रॉस टेलर ने धमाकेदार 84 रन की पारी खेलकर टीम की जीत की उम्मीदों को हवा दे दी। उनके बाद एश्ले नर्स ने 28 गेंद पर ताबड़तोड़ 60 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी। इंडिया कैपिटल्स ने भीलवाड़ा किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया।
गौतम गंभीर ने कहा कि किसी भी टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचते है तो उससे कोई फिलिंग नहीं हो सकती। यह भी बहुत कम्पेटेटिव लीग है। उन्होंने कहा कि टीम ने पहला मैच हारने के बाद अब आगे बढ़त हासिल की 200 से अधिक रन बनाए हैं। अब फाइनल में पहुंच चुके हैं। गंभीर ने कहा कि जोधपुर का स्टेडियम आईपीएल डिजर्व करता है। जिस तरह का विकेट है जैसा ग्राउंड व क्राउड है यहां कि जनता भी डिजर्व करती है।
इंडिया कैपिटल्स की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है। सोमवार को भीलवाड़ा किंग्स और गुजरात जायंट्स के बीच मुकाबाला होगा। इनमें जो टीम जीतेगी वह 5 अक्टूबर को जयपुर में फाइनल में इंडिया कैपिटल्स के भिड़ेगी।
रॉस टेलर ने खेली यादगार पारी
रॉस टेलर ने 84 रनों की धमाकेदार पारी खेली।
रविवार को लीजेंड्स लीग टी-20 का पहला क्वालिफायर हुआ था। इंडिया कैपिटल्स की टीम अब फाइनल में पहुंच चुकी है। भीलवाड़ा किंग्स की टीम कल गुजरात जायंट्स से भिड़ेगी। कल जीतने वाली टीम फाइनल में 5 अक्टूबर को इंडिया कैपिटल्स से जयपुर में भिड़ेगी।
शानदार जीत के बाद इंडिया कैपिटल्स की टीम के खिलाड़ियों ने जश्न मनाया।
भीलवाड़ा किंग्स ने वाॅटसन और विलियम पोर्टरफील्ड की हाफ सेंचुरी की मदद से 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए थे। हालांकि इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर का बल्ला नहीं चला और वे 1 रन पर आउट हो गए। लेकिन उनके बाद बल्लेबाजों ने टीम को जीत दिला दी।
इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर 1 रन बनाकर आउट हुए। जोधपुर में नहीं चला गौतम का बल्ला।
भीलवाड़ा किंग्स के मोंटी पानेसर को गंभीर का विकेट लेने पर बधाई देते साथी खिलाड़ी।
भीलवाड़ा किंग्स के यूसुफ पठान ने तेज बल्लेबाजी की। यूसुफ ने 24 बॉल पर 4 छक्के और 3 चौके की मदद से 48 रन बनाए।
– इंडिया कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 227 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम के कप्तान गौतम गंभीर महज 1 रन बनाकर मोंटी पनेसर का शिकार हो गए। हेमिल्टन मासाकड्जा भी 10 रन बनाकर आउट हो गए। ड्वेन स्मिथ 24 रन बनाकर एडर्वड्स को कैच थमा बैठे। दिनेश रामदीन 9 गेंद पर 13 रन बनाकर श्रीसंत की बॉल पर आउट हुए।
-कैपिटल्स के रॉस टेलर ने 9 चौके और 5 छक्के लगाकर शानदार फिफ्टी लगाई। वे 39 गेंद पर 84 रन बनाकर आउट हुए। जॉन मूवी 7 रन बनाकर आउट हुए। एश्ले नर्स 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। टीम का स्कोर 16 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 180 रन है।
– इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 17 ओवर में 6 विकेट के नुकासन पर 187 रन हो गया। टीम की सारी उम्मीदें अब एश्ले नर्स और लिम प्लंकेट से है। नर्स 22 गेंद पर 40 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जीत के लिए 3 ओवर में 40 रन की जरूरत है।
– इंडिया कैपिटल्स का स्कोर 18 ओवर में 6 विकेट के नुकासन पर 199 रन हो गया। टीम की सारी उम्मीदें अब एश्ले नर्स और लिम प्लंकेट से है। नर्स 24 गेंद पर 45 रन बनाकर क्रीज पर हैं। जीत के लिए 2 ओवर में 28 रन की जरूरत है।
भीलवाड़ा किंग्स के शेन वाटसन ने तेज बल्लेबाजी की। ने 39 बॉल पर 65 रन बनाए।
– 19 वें ओवर में लिम प्लंकेट ने बैक टू बैक 2 छक्के लगाकर मैच का रुख मोड़ दिया। इंडिया कैपिटल्स को जीत के लिए 6 गेंदों में 10 रन की जरूरत है। 227 रनों के विशाल टारगेट का पीछा करने उतरी इंडिया कैपिटल्स की टीम ने 3 विकेट जल्दी खो दिए थे। इसके बाद रॉस टेलर ने धमाकेदार 84 रन की पारी खेलकर टीम की जीत की उम्मीदों को हवा दे दी। उनके बाद एश्ले नर्स ने 28 गेंद पर ताबड़तोड़ 60 रन बनाकर टीम को जीत दिला दी।
– भीलवाड़ा किंग्स को पहला झटका मार्ने वान विक के रूप में लगा। उन्होंने 4 गेंद पर चार रन बनाए।मार्ने वान विक को मिचेल जॉनसन ने बोल्ड किया। इसी ओवर में जॉनसन की पांचवीं गेंद पर वॉटसन को जीवनदान मिला।
– भीलवाड़ा किंग्स के शेन वाटसन और पॉर्टरफील्ड ने चौकों छक्कों की बरसात करते हुए टीम को ठोस शुरुआत दी। वाॅटसन ने 39 बॉल पर 65 रन बनाए। पॉर्टरफील्ड 59 रन बनाकर आउट हुए।
भीलवाड़ा किंग्स को 208 के स्कोर पर चौथा झटका यूसुफ पठान के रूप में लगा। पठान ने 48 रन की शानदार पारी खेली। इरफान पठान 8 रन बनाकर आउट हुए। राजेश विश्नोई ने 11 बॉल पर 36 और जेसल कारिया 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भीलवाड़ा किंग्स ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए।
भीलवाड़ा के बल्लेबाज शेन वॉटसन का विकेट लेने पर इंडिया कैपिटल्स के पंकज सिंह को बधाई देते साथी खिलाड़ी।
भीलवाड़ा किंग्स के सलामी बल्लेबाज मार्ने वान विक को 4 रन के निजी स्कोर पर ने बोल्ड कर दिया।
भीलवाड़ा किंग्स के बैटर ने शानदार खेल दिखाया। पोर्टरफील्ड, वाटसन, पठान और राजेश बिश्नोई ने दमदार पारियां खेली।
भीलवाड़ा किंग्स के सलामी बल्लेबाज मार्ने वान विक को आउट करने की खुशी मनाते इंडिया कैपिटल्स के खिलाड़ी।
जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में रविवार को मैच देखने पहुंचे दर्शक।
जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में रविवार को मैच के दौरान एंजॉय करते दर्शक।
इंडिया कैपिटल्स के कप्तान गौतम गंभीर होटल से मैदान में जाने से पहले फैंस को ऑटोग्राफ देते हुए।
अब तक लीजेंड्स लीग में एश्ले नर्स सबसे ज्यादा 615 रन बनाकर टॉप पर हैं।
आज जीतने वाली टीम सीधे फाइनल में प्रवेश करेगी। फाइनल मैच 5 अक्टूबर को जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में खेला जाएगा। आज हारने वाली टीम को फाइनल में जाने का एक और मौका मिलेगा। हारने वाली टीम कल दूसरा क्वालीफायर मैच गुजरात जायंट्स के साथ खेलेगी। कल जीतने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी। फिलहाल पाइंट टेबल की बात करें तो शनिवार का मैच हारने के बावजूद इंडिया कैपिटल्स की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर है। टीम ने 6 में से 3 मैच जीते हैं। दूसरे नंबर पर भीलवाड़ा किंग्स है जिसने भी 6 में से 3 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स है, जिसने 6 में से 2 मैच जीते हैं। हरभजन सिंह की टीम मणिपाल टाइगर्स रेस से बाहर हो चुकी है।
लीजेंड्स क्रिकेट लीग को लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं। वर्ल्ड फेम क्रिकेट स्टार्स ने भी चीयरफुल परफॉर्मेंस दी है। लीग में आज भी बेहद रोमांचक मुकाबला है। इसमें टर्बाेनेटर के नाम से मशहूर हरभजन सिंह की टीम मैच जीतकर भी लीग से बाहर हो गई। वहीं, आज से शुरू हो रहे क्वलीफायर मुकाबलों में पहला मैच इंडिया कैपिटल्स और भीलवाड़ा किंग्स के बीच खेला जा रहा है।
टेबल में टॉप पर है इंडिया कैपिटल्स
जोधपुर के बरकतुल्ला खां स्टेडियम में इन मैचों का आयोजन हो रहा है। शनिवार को हुए आखिरी लीग मैच हारने के बावजूद इंडिया कैपिटल्स की टीम प्वाइंट टेबल में टॉप पर बनी हुई है। टीम ने 6 में से 3 मैच जीते हैं। दूसरे नंबर पर भीलवाड़ा किंग्स की टीम है जिसने भी 6 में से 3 मैच जीते हैं। तीसरे नंबर पर गुजरात जायंट्स है, जिसने 6 में से 2 मैच जीते हैं और चौथे नंबर पर मणिपाल टाइगर्स है जिसने भी 6 में से 2 मैच जीते हैं।
12 मैच के बाद लीजेंड्स लीग प्वाइंट टेबल में इस प्रकार है। मणिपाल टाइगर्स की टीम जीतने के बावजूद भी प्वाइंट टेबल पर पिछड़ गई। अब 3 मुकाबले बचे हैं और 3 ही टीमें। ये टीमें दो क्वालिफायर मैच और फाइनल खेलेंगी। फाइनल मैच 5 अक्टूबर को जयपुर में होगा।
ये भी पढ़ें-
जोधपुर में गेल ने किया घूमर; खेला गरबा, VIDEO
इन दिनों जोधपुर शहर इंटरनेशनल क्रिकेटरों की मेहमान नवाजी कर रहा है। ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, जिम्बाब्वे, वेस्ट इंडीज के साथ ही भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल चुके कई स्टार खिलाड़ी लीजेंड्स लीग के मैचों के लिए यहां आए हुए हैं। पिछले 2 दिनों से बरकतुल्लाह खां स्टेडियम में चौके-छक्कों की खूब बारिश हो रही है। इन सबके बीच सभी इंटरनेशनल खिलाड़ी जोधपुर में खूब एंजॉय भी करते नजर आ रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
यूसुफ और गेल क्यों चाहते हैं एक-दूसरे का बैट?:भाई के लंबे सिक्स पर क्या बोले इरफान; किसने बोला- खम्माघणी जोधपुर
यूसुफ ने कहा कि क्रिस ने मेरा बैट मांगा तो मैंने उनका मांग लिया। हम बैट एक्सचेंज कर रहे हैं। वो मेरे बैट से नहीं खेल सकते और मैं उनके बैट से नहीं खेल सकता। उन्होंने कहा कि मेरे बैट का वजन थोड़ा कम हैं। अगर क्रिस लेकर जाएंगे तो वो भी पता नहीं क्या करेंगे क्योंकि वह मेरे बैट से तो खेलेंगे नहीं। (ये भी पढ़ें)
For all the latest Sports News Click Here