मैच हारे, दिल जीता: कोहली ने रिजवान को लगाया गले, धोनी से मिले मलिक; PHOTOS में दोस्ती के लम्हे
नई दिल्ली38 मिनट पहले
पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया और मैच खत्म होने के बाद दोनों टीम के खिलाड़ी आपस में बातचीत और गले लगते नजर आए। मैच खत्म होने के बाद आई इन तस्वीरों ने सभी का दिल जीत लिया।
इंडियन कैप्टन विराट कोहली ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को जीत की बधाई दी। बधाई देते-देते उन्होंने बाबर आजम को गले भी लगा लिया। विराट का ये अंदाज सबको भा गया। क्रिकेट फैंस इसकी तारीफ कर रहे हैं। इंडिया ही नहीं, पाकिस्तान के फैंस भी इन तस्वीरों को शेयर कर रहे हैं।
पाकिस्तान से मैच हारने के बाद विराट कोहली ने बाबर आजम को बधाई दी और उन्हें गले लगाया।
कोहली ने खेल भावना दिखाते हुए पाकिस्तानी प्लेयर रिजवान और बाबर को शानदार बल्लेबाजी की शाबाशी दी और हाथ मिलाया।
जीत के बाद मोहम्मद रिजवान विराट कोहली के गले लग गए। रिजवान ने 79 रन की नाबाद पारी खेली।
विराट कोहली, बाबर आजम और रिजवान से हाथ मिलाते हुए। बाबर ने 68 रन बनाए।
हर्षा भोगले ने कहा- यह खेल की सच्चाई है
क्रिकेट कमेंटेटर हर्षा भोगले ने ट्वीट करके कहा कि यह खेल की सच्चाई है। उन्होंने लिखा- विराट, रिजवान और बाबर के बीच बातचीत और और पाकिस्तान के कुछ युवा खिलाड़ियों को धोनी के साथ देखकर काफी अच्छा लगा। यह नजारा हर तरह के प्रचार और पॉस्चरिंग से परे था।
फैंस बोले- यह ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’
पाकिस्तान के फैंस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि यही ‘स्पिरिट ऑफ क्रिकेट’ है। कुछ पाकिस्तान के चाहने वालों ने ट्वीट करके कहा कि हम धोनी और कोहली को प्यार करते हैं। वो कई पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आइडल हैं। यही बात, मैच खत्म होने के बाद मैदान पर भी दिखाई दी।
मैच के बाद टीम इंडिया के मेंटर एमएस धोनी से पाकिस्तान के इमाद, मलिक समेत तमाम प्लेयर बातचीत करते दिखाई दिए।
माही और विराट ने फैंस का दिल जीता
टीम इंडिया के मेंटर धोनी भी बाबर आजम के साथ काफी देर तक बात करते नजर आए। इस दौरान शोएब मलिक भी साथ में खड़े थे। माही और विराट दोनों ने मैदान पर अपने व्यवहार से दोनों देशों के लाखों क्रिकेट फैंस का दिल जीत लिया।
For all the latest Sports News Click Here