मेसी को उनके क्लब PSG ने किया ससपेंड: क्लब को बिना बताए गए थे सऊदी अरब, टीम के साथ खेलने पर दो हफ्ते तक रोक
- Hindi News
- Sports
- Lionel Messi Suspended For Two Weeks Without Pay By Psg After Unauthorised Trip To Saudi Arabia
पेरिस9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मेसी PSG के साथ 2021 में जुड़े थे।
अर्जेंटीना के स्टार टॉप प्लेयर लियोनल मेसी पर उनके क्लब पेरिस सेंट जर्मन (PSG) ने दो हफ्ते का बैन लगा दिया है। PSG के मुताबिक, मेसी क्लब को बिना बताए दो दिन के लिए सऊदी अरब गए थे।
फ्रांस के स्पोर्ट्स मीडिया डेली ला इक्विपे ने मंगलवार को इसका खुलासा किया। रिपोर्ट के मुताबिक अब दो हफ्ते तक मेसी अपने क्लब के साथ मैच नहीं खेल सकते। साथ ही उनकी ट्रेनिंग पर भी रोक लगा दी गई है।
मेसी मिस करेंगे दो मैच
मेसी निलंबन के दौरान टीम ट्रॉयज और अजाशियो के खिलाफ लीग 1 के दो मैच मिस करेंगे। इस दौरान मेसी का 2 हफ्ते का पेमेंट भी काट लिया जाएगा। मेसी अब 21 अप्रैल को लीग वन में एक्सरे के खिलाफ मैच में वापसी कर सकेंगे।
लीग टेबल में PSG टॉप पर
फ्रांस की लीग-1 में PSG इस समय 33 मैच में 75 पॉइंट्स के साथ टॉप पर चल रहा है। इसके बाद मार्सैय टीम 70 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है। 38 मैच की लीग में टेबल के टॉप पर रहने वाली टीम लीग जीतती है।
मेसी, नेमार और एम्बाप्पे PSG में ही साथ खेलते है।
अपने पुराने क्लब के साथ जुड़ सकते है मेसी
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेसी अपने पिछले क्लब यानी एफसी बार्सिलोना के साथ फिर जुड़ सकते है। मेसी 2021 में बार्सिलोना से पेरिस की टीम में शामिल हुए थे। रिपोर्ट्स के अनुसार टीम के कोच जावी के साथ मेसी के संबंध अच्छे है और कोच उन्हें फिर टीम में चाहते है।
वर्ल्ड कप के बाद PSG फैंस के साथ खटास
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फ्रांस के क्लब PSG के फैंस और मेसी के बीच वर्ल्ड कप के बाद से खटास है। फैन मेसी को पसंद नहीं कर रहे, क्योंकि फाइनल में मेसी की टीम अर्जेंटीना ने फ्रांस को हरा कर वर्ल्ड कप अपने नाम किया था।
For all the latest Sports News Click Here