मेरी बैटिंग देखकर तो खेलना नहीं शुरू किया होगा: कोच द्रविड़ ने सवाल किया तो हंस पड़े सूर्या, बोले- आपको काफी देखा है
मुंबई6 दिन पहले
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच के बाद राहुल द्रविड़ ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ की।
श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में खेले गए आखिरी सीरीज में सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंदों पर 112 रन की पारी खेली। सूर्या की इस पारी के मुरीद कोच राहुल द्रविड़ भी हो गए।
मैच के बाद द्रविड़ ने BCCI टीवी के लिए सूर्यकुमार का इंटरव्यू लिया। द्रविड़ ने जब सूर्या से पूछा कि बचपन में आपने मेरी बैटिंग देखकर तो प्रैक्टिस नहीं की होगी? इस पर सूर्या ने हंसते हुए जवाब दिया- ऐसा नहीं है। इस इंटरव्यू के दिलचस्प सवाल-जवाब पढ़ने से पहले हमारे इस पोल में अपनी राय दीजिए…
द्रविड़: पक्का यकीन है कि आपने क्रिकेट करियर की शुरुआत मेरी बैटिंग देखकर तो नहीं की होगी?
सूर्या: ऐसा नहीं है, मैंने आपकी बैटिंग काफी देखी है।
द्रविड़: आपसे अब तक खेली गई सभी पारियों में से एक या दो बेस्ट पारियां चुनने के लिए कहूं तो आपका जवाब क्या होगा?
सूर्या: मुझे तब खुशी होती है कि जब कठिन परिस्थितियों में रन बनाऊं और वह रन टीम के काम आएं। मैं कठिन परिस्थितियों में बल्लेबाजी का आनंद लेता हूं। मेरे लिए किसी एक पारी को चुनना मुश्किल है। मैंने पिछले साल जो कुछ भी किया, उसका आनंद लिया और फिर से वही कर रहा हूं। जब भी मैं बल्लेबाजी करने जाता हूं तो बस इंजॉय करने की कोशिश करता हूं। जितना संभव हो सके खुद को मैदान पर अपने खेल के जरिए जाहिर करना चाहता हूं।
सूर्या के 112 रन की पारी के बाद द्रविड़ ने लिया इंटरव्यू।
द्रविड़: आप मैच के दौरान शॉट्स का चयन किस प्रकार करते हैं?
सूर्या: इस फॉर्मेट में आपके पास प्री-डिटरमिंड शॉट होते हैं, लेकिन फील्ड और गेंदबाजों के अनुसार खेलना भी जरूरी है। मैं फील्ड और गेंदबाज को देखकर अपने शॉट्स चुनता हूं।
द्रविड़: आपकी पत्नी हमेशा आपके साथ ट्रैवल करती रहती हैं? आपके करियर में फैमिली का क्या रोल है?
सूर्या: मेरे पापा इंजीनियर हैं। मेरी फैमिली में किसी का भी स्पोर्ट्स से नाता नहीं रहा है। जब भी घर में परिवार से मिलना होता है, तो पापा और परिवार के सदस्यों से पारी पर बात होती है कि कैसे अगले मैच में इसे और बेहतर किया जा सके। मेरी फिटनेस में मेरी पत्नी ने हमेशा सहयोग किया और हमेशा वे मेरी डाइट का ख्याल रखती हैं।
मैच से जुड़ी अन्य खबरें भी देखें।
तीसरे टी-20 में बने 10 बड़े रिकॉर्ड
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ राजकोट में तीसरा टी-20 मैच 91 रन से जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। साल की पहली टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में 10 बड़े रिकॉर्ड्स बने। इनमें श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका का भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा छक्के मारने वाला खिलाड़ी बनना, युजवेंद्र चहल का भारत के लिए टॉप विकेट टेकर बनना और सूर्यकुमार यादव का 6 महीने के अंदर तीसरा टी-20 शतक जमाना शामिल है। हम सभी 10 रिकॉर्ड को एक-एक जानेंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
भारत ने 91 रन से जीता तीसरा टी-20
टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला 91 रनों से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारतीय टीम ने श्रीलंका से लगातार 5वीं होम सीरीज जीती है। दोनों टीमों के बीच अब तक भारत में 6 सीरीज हो चुकी हैं। इनमें से सिर्फ एक ड्रॉ रही है। जो 2009 में खेली गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here