मुशफिकुर का T-20 इंटरनेशनल से संन्यास: सबसे छोटे फॉर्मेट में उनका करियर सबसे लंबा, बोले- टेस्ट और वनडे पर फोकस करूंगा
दुबई20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एशिया कप में बांग्लादेश की करारी हार के बाद किया ऐलान। एक सितंबर को श्रीलंका ने 2 विकेट से हराया था।
बांग्लादेश के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने T-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के सबसे लंबे करियर को अलविदा कह दिया है। रहीम ने रविवार को एक सोशल पोस्ट कर अपने फैंस के साथ यह जानकारी साझा की।
35 साल के इस वेटरन क्रिकेटर ने इंटरनेशनल लेवल पर 15 साल 277 दिन टी-20 क्रिकेट खेला है। जो इस फॉर्मेट का आज तक का सबसे लंबा करियर है। दाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने 28 नवंबर 2006 को शाकिब अल हसन के साथ जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू किया था। उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला एक सितंबर 2022 को एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ खेला था। इस मैच में बांग्लादेश को 2 विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा था।
रहीम ने इस पोस्ट के जरिए संन्यास का ऐलान किया…
मैं अपना फोकस वनडे और टेस्ट पर करूंगा
रहीम ने अपनी पोस्ट में लिखा- ‘मैं केवल T20 इंटरनेशनल से रिटायर हो रहा हूं और टेस्ट और वनडे फॉर्मेट में फोकस करूंगा। मौका मिलने पर मैं लीग क्रिकेट में फ्रेंचाइजीज के लिए उपलब्ध रहूंगा। टेस्ट-वनडे में देश का प्रतिनिधित्व करने की उम्मीद करता हूं।’
कल शाकिब अल हसन तोड़ देंगे यह रिकॉर्ड
रहीम का यह वर्ल्ड रिकॉर्ड एक ही दिन में टूटने वाला है। दरअसल, रहीम-शाकिब का टी20 इंटरनेशनल करियर कुल 15 साल 277 दिन का रहा है। सोमवार को शाकिब का टी20 इंटरनेशनल करियर 15 साल 278 दिनों का हो जाएगा।
काफी समय से फॉर्म से जूझ रहे थे रहीम
मुशफिकुर रहीम लंबे समय से अपने फॉर्म से जूझ रहे थे। करीब 15 इनिंग और 11 महीने से उनके बल्ले से बड़ी पारी नहीं आई है। इस फॉर्मट में उनके बल्ले से आखिरी फिफ्टी 24 अक्टूबर 2021 को श्रीलंका के खिलाफ आई थी। तब उन्होंने नाबाद 57 रन बनाए थे। एशिया कप में रहीम ने महज 5 रन ही बना सके हैं। उनके नाम एक स्टंपिंग भी है।
102 मैचों में 1500 रन बनाए हैं
रहीम ने टी20 क्रिकेट में कुल 102 मैच खेले हैं। 102 मैचों में 19.23 की औसत से रहीम ने 1500 रन बनाए थे।
For all the latest Sports News Click Here