मुल्तान टेस्ट में PAK फैंस का कोहली को संदेश: एशिया कप खेलो…हम आपको बाबर से ज्यादा प्यार देंगे, भारतीय बोले- पहले आतंकवाद बंद करो
मुल्तान12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड ने मुल्तान टेस्ट 26 रनों से जीता है। उसने सीरीज में 2-0 से कब्जा किया।
पाकिस्तानी टीम इंडिया की मेजबानी करने के लिए गिड़गिड़ा रही है। PCB चीफ रमीज राजा के बाद अब वहां के फैंस भी टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने की मुहिम में जुट गए हैं।
सोमवार को 2 पाकिस्तानी फैंस ने मुल्तान टेस्ट के दौरान पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली से पाकिस्तान में आकर एशिया कप खेलने की अपील की। इंग्लैंड-पाकिस्तान के इस मुकाबले के दौरान वे दोनों हाथ में पोस्टर लिए दिखे, जिसमें लिखा था- ‘हाय, किंग कोहली…आओ और एशिया कप खेलो। हम आपको हमारे किंग बाबर से ज्यादा प्यार देंगे।’
यह फोटो सोशल मीडिया में पोस्ट हुआ है। इस पोस्ट पर कोहली के सोशल मीडिया फैंस बाबर को किंग कहने पर भड़क गए हैं। एक ने जवाबी पोस्ट करते हुए लिखा- ‘बाबर को किंग कभी मत कहना, किंग तो केवल कोहली है।’ एक अन्य फैंस ने लिखा- ‘पहले आतंकवाद बंद करो। फिर बात करना।’
इस पोस्ट ने एक बार भी भारत के पाकिस्तान में खेलने या न खेलने की चर्चा को जन्म दे दिया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) चीफ रमीज राजा पहले भी भारत के पाकिस्तान में खेलने की पैरवी कर चुके हैं। अगले साल पाकिस्तान वनडे एशिया कप की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में भारत के पाकिस्तान में खेलने की मांग और तेज हो गई है।
आपको याद दिला दें कि टीम इंडिया ने पाकिस्तान का आखिरी दौरा 2008 में किया था। तब भी उसने एशिया कप ही खेला था।
इस खबर में हम आपको बताएंगे कि पाकिस्तान क्यों बार-बार भारत को बुला रहा है। टीम इंडिया पाकिस्तानी सरजमी पर खेलने से क्यों कतरा रही है। आप मामले से जुड़े हालिया बयान और उस पोस्ट पर टीम इंडिया के सोशल मीडिया फैंस के रिएक्शन भी पढ़ेंगे…
तो शुरुआत करते हैं रिएक्शन से…
अब वह कारण…
पाकिस्तानी बोर्ड की हालत खस्ता है। वह कंगाल हो चुका है और वर्तमान में ICC के रहमो करम पर चल रहा है। यह बात खुद PCB चीफ रमीज राजा ने एक बयान में कही थी। राजा ने कहा था- ‘इंडिया के बिजनेस हाउस पाकिस्तान का क्रिकेट चला रहे हैं। पाक बोर्ड 50% ICC की फंडिंग पर चलता है। ICC से प्राप्त राशि को अपने बोर्ड में बांट देती है। ICC फंडिंग का 90% हिस्सा इंडियन मार्केट से आता है।’ अगली स्लाइड में देखिए दुनिया के सबसे धनी बोर्ड
PCB को एशिया कप से बड़ी कमाई की उम्मीद है और यदि टीम इंडिया एशिया कप से हट जाती है तो उसे फाइनेंशियली बड़ा झटका लगेगा। हो सकता है कि एशिया कप में भारत के मुकाबले न्यूट्रल वैन्यू में कराए जाएं। उससे टूर्नामेंट की मेजबानी भी छीनी जा सकती है। एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह ने इसके संकेत दिए थे।
14 साल बाद ICC इवेंट की मेजबानी
पाक को वनडे एशिया कप 2023 की मेजबानी मिली है। आखिरी बार उसने 2007-08 में एशिया कप की मेजबानी की थी। फिर 2008 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2011 में सुरक्षा कारणों के चलते उससे वर्ल्ड कप की मेजबानी छीन ली गई।
पाकिस्तान में क्यों खेलने से कतरा रही टीमें
इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद पाकिस्तानी दौरे पर गई है। इससे पहले करीब 15 साल तक इंटरनेशनल टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से कतरा रही हैं। अधिकांश बोर्ड पाकिस्तान को सुरक्षित वेन्यू नहीं मानते। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण, 3 मार्च, 2009 को लाहौर में श्रीलंका की टीम पर हुआ हमला था। टीम अपने होटल से गद्दाफी स्टेडियम में दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए निकली। बीच रास्ते में टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ। आतंकियों ने एक-47, RPG और ग्रेनेड से हमला किया। हमने के दौरान आतंकवादियों ने करीब 10 मिनट तक ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं।
अब जानिए भारत ने क्यों किया इंकार
2008 में मुंबई के होटल ताज में आतंकी हमला हुआ था। उसके बाद भारत सरकार ने पाकिस्तान से राजनैतिक, आर्थिक और खेल रिश्ते खत्म कर दिए थे।
अब देखिए इस मामले से जुड़े हालिया बयान…
PCB चीफ रमीज राजा ने कहा था- ‘2023 में एशिया कप केवल इसलिए पाकिस्तान से बाहर शिफ्ट किया जाएगा, क्योंकि भारत आने से इनकार कर रहा है, तो पाकिस्तान भी मुँहतोड़ जवाब देगा। ICC के वेन्यू बदलने का असर 2023 में भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के दौरे पर भी पड़ेगा। 2024 से 2031 के बीच भारत में ICC के कई मैच हैं और पाकिस्तान भी भारत वाला ही रुख अपना सकता है।’
ACC प्रेसिडेंट जय शाह ने कहा था- ‘एशिया कप का आयोजन किसी न्यूट्रल वेन्यू में होना कोई नई बात नहीं है। हमने पाकिस्तान में नहीं खेलने का फैसला किया है। यह सरकार को फैसला करना है कि पाकिस्तान जाने की अनुमति देती है या नहीं। इसलिए हम कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं, लेकिन 2023 का एशिया कप किसी न्यूट्रल जगह पर होगा।’
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा- ‘यह फैसला गृह मंत्रालय करेगा। हमारे लिए खिलाड़ियों की सुरक्षा ज्यादा महत्वपूर्ण है। यह BCCI का मामला है और वे ही इस पर टिप्पणी करेंगे। वनडे विश्व कप भी अगले साल भारत में होगा और दुनिया भर की सभी बड़ी टीमें इसमें हिस्सा लेंगी। आप किसी भी खेल में भारत की उपेक्षा नहीं कर सकते। भारत ने खेलों, विशेषकर क्रिकेट में बहुत योगदान दिया है, इसलिए अगले साल विश्व कप का आयोजन किया जाएगा और यह एक भव्य और ऐतिहासिक आयोजन होगा।’
For all the latest Sports News Click Here