मुल्तान टेस्ट के पहले ही दिन इंग्लैंड ऑलआउट: पाकिस्तानी स्पिनर्स के सामने 281 रन ही बना सके; अबरार अहमद को 7 विकेट
मुल्तान5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स लेग स्पिनर अबरार अहमद की बॉल समझ नहीं पाए। वे 30 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
मुल्तान में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में इंग्लैंड 281 रन पर ऑलआउट हो गया। पहला टेस्ट मैच खेल रहे लेग स्पिन गेंदबाज अबरार अहमद ने 7 और जाहिद महमूद ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड के लिए बेन डकेट ने 63 और ओली पोप ने 60 रन बनाए। बाकी बैटर कुछ खास नहीं कर सके
3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की। डकेट और पोप को छोड़कर कोई भी बैटर अर्धशतक नहीं बना सका। पाकिस्तान ने अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी है।
इंग्लिश बैटर के विकेट लेने की खुशी मनाते पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी।
5.43 के रनरेट से की बैटिंग
पहले टेस्ट में 6.5 से ज्यादा के रन रेट से बैटिंग करने वाली इंग्लिश टीम ने आज भी तेजी से रन बनाना शुरू किए। पहले सेशन के 31 ओवर में 5 विकेट पर 181 रन बनाने के बाद टीम ने 51.4 ओवर में 281 रन पर सभी विकेट गंवा दिए। उन्होंने 5.43 के रन रेट बैटिंग की।
पोप और डकेट के अलावा मार्क वुड ने 36, विल जैक्स ने 31, कप्तान बेन स्टोक्स ने 30 और जैक क्रॉले ने 19 रन बनाए। जो रूट 8, हैरी ब्रूक 9, ओली रोबिनसन 5, जैक लीच शून्य और जेम्स एंडरसन 7 रन ही बना सके।
2 ही इंग्लिश बैटर पहली पारी में फिफ्टी जड़ सके।
डेब्यूटांट अबरार को 7 विकेट
सीरीज के पहले टेस्ट में मौका नहीं मिलने के बाद लेग स्पिनर अबरार अहमद ने आज पाकिस्तान के लिए डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले ही ओवर में टीम को सफलता दिलाई। उन्होंने पारी के 9वें ओवर में जैक क्रॉले को बोल्ड कर 38 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप तोड़ी। उन्होंने फिर डकेट, पोप, रूट, ब्रूक, स्टोक्स और जैक्स के विकेट भी लिए।
वह डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में ही सभी 10 विकेट लेने का नया रिकॉर्ड बना सकते थे। उन्होंने पारी में शुरुआती 7 विकेट ले लिए थे। लेकिन, उनकी टीम के जाहिद महमूद ने बाकी 3 विकेट ले लिए। टेस्ट में अब तक 3 बॉलर ही एक पारी में 10 विकेट ले पाए हैं। इनमें इंग्लैंड के जिम लेकर, भारत के अनिल कुंबले और न्यूजीलैंड के एजाज पटेल शामिल हैं। पटेल ने पिछले साल ही भारत के खिलाफ यह कारनामा किया था।
पाकिस्तान के लेग स्पिनर अबरार अहमद ने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 7 विकेट लिए।
डेब्यू टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट
अबरार डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने से चूक गए। उन्होंने 7 विकेट लिए। डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड भारत के नरेंद्र हिरवानी के नाम हैं। उन्होंने 1988 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 61 रन पर 8 विकेट लिए थे।
डेब्यू टेस्ट की किसी भी पारी में बेस्ट बॉलिंग का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के अल्बर्ट ट्रॉट के नाम है। उन्होंने 1895 में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू टेस्ट की दूसरी पारी में 43 रन पर 8 विकेट लिए थे।
विकेट लेने की खुशी मनाते पाकिस्तान के गेंदबाज अबरार अहमद।
For all the latest Sports News Click Here