मुख्यमंत्री मान ने की पल्लेदारी हॉकी प्लेयर से मुलाकात: बोले-बुरा समय निकल गया,अब तुम तैयारी करो,खेलों में पंजाब को नंबर एक पर लाना है
लुधियाना16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाकी खिलाड़ी परमजीत कुमार से बातचीत करते मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान।
पंजाब के पूर्व हॉकी खिलाड़ी परमजीत कुमार को नौकर मिल गई है। सरकर ने उन्हें कोच नियुक्त किया है। अब वह खिलाड़ियों को कोचिंग देंगे। फरीदकोट के रहने वाले परमजीत इससे पहले मंडी में पल्लेदारी करने को मजबूर था। परमजीत से मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने विशेष मुलाकात की। भगवंत ने परमजीत सिंह का कि बुरा समय निकल गया है। भगवंत ने परमजीत से पूछा कि क्या पहले किसी सरकार ने तुम्हारी सार ली तो परमजीत ने कहा किसी सरकार ने उसका हाल नहीं जाना। बता दें दैनिक भास्कर डिजीटल ने परमजीत के आर्थिक हालात 31 जनवरी को प्रकाशित किए थे।
भगवंत मान ने परमजीत द्वारा जीते हुए सभी सर्टिफिकेट देखे। भगवंत ने कहा कि वह खुद हैरान है कि इतने बड़ा खिलाड़ी पंजाब में इन हालातों में पल्लेदारी कर रहा है। अब जब उनके सामने ये मामले उजागर हुआ तो उनसे हालात देखे नहीं गए।
परमजीत कुमार।
मान ने परमजीत से कहा कि अब तैयारी करो पंजाब को नंबर एक पर लाना है। भगवंत ने कहा कि आज खेल विभाग के सभी अधिकारियों को बुलाया गया है। नोटीफिकेशन जारी कर उसे कोच बनाया जाएगा।
जैसे तेरा गेप पड़ा वैसे ही पंजाब का खेलों में गेप पड़ा
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि परमजीत जैसे तुम्हारा हाकी से गेप पड़ा गया था उसी तरह पंजाब भी खेलों में पिछड़ कर रह गया था। पिछली सरकारों ने ध्यान नहीं दिया लेकिन अब जैसे तुम्हारे हालात बदले है वैसे ही अब पंजाब के हालात मिलजुल कर बदलने है। परमजीत ने मुख्यमंत्री मान को भरोसा दिया कि वह हाकी के बेहतरीन खिलाड़ी तैयार करेगा तांकि भारत और पंजाब दोनों का नाम रोशन हो।
तुम्हारा संघर्ष देख कर दी है रिस्पेक्टेबल नौकरी
मुख्यमंत्री भगवंत मान ने परमजीत सिंह कहा कि तुम्हारी संघर्ष देख कर ही सरकार ने तुम्हें रिस्पेक्टेबल नौकरी दी है। तुम हाकी खिलाड़ी हो इसलिए तुम कोचिंग दोगे तांकि तुम्हें ऐसे महसूस न हो कि तुम बने हाकी के लिए हो और काम तुमसे सरकार कोई अन्य करवाती रहे। तुम्हारा मनोबल को बढ़ाने के लिए ही रिस्पेक्टेबल नौकरी दी गई है।
खिलाड़ी परमजीत बोला अब बुरा समय निकल गया
खिलाड़ी परमजीत ने कहा कि मुख्यमंत्री ने उसे खेल विभाग में नौकरी दी। इससे अब उसका बुरा समय निकल गया और अच्छा समय आ गया। उसकी पूरी कोशिश है कि पंजाब से युवाओं को नशो से दूर करके हाकी के लिए प्रेरित करेगा।
For all the latest Sports News Click Here