मुंबई एयरपोर्ट पर शार्दूल का किट बैग गायब: ट्विटर पर की शिकायत, भज्जी मदद के लिए आगे आए, दूसरी एयरलाइन के स्टाफ ने दिलाया बैग
- Hindi News
- Sports
- Shardul Thakur Bag Missing Case; Harbhajan Singh | Mumbai Airport
मुंबईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मुंबई के छत्रपति शिवाजी एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 पर शार्दूल ठाकुर का किट बैग गायब हो गया। शार्दूल नई दिल्ली से मुंबई आए थे। बैग नहीं मिलने पर उन्होंने एयरलाइन की शिकायत ट्विटर पर कर दी। यह देख टर्बनेटर हरभजन सिंह उनकी मदद के लिए आगे आए।
शार्दूल ने ट्विटर पर एयरलाइन को लिखा – क्या कोई मेरी मदद कर सकता है? यहां कोई स्टाफ नहीं है। यह पहली बार नहीं हुआ जब मेरा बैग खोया है। इस पर हरभजन ने लिखा – हम विश्वास दिलाते हैं कि स्टाफ वहां पहुंचकर आपको बैग जल्द दिलवा देगा। असुविधा के लिए माफी। एक्स एयरइंडियन भज्जी।
हरभजन की मदद के बाद शार्दूल को उनका बैग मिल गया। उन्होंने ट्विटर पर हरभजन सिंह को शुक्रिया कहा। शार्दूल ने बैग मिलने की जानकारी ट्विटर पर दी। उन्हें बैग तो मिल गया, लेकिन इसके लिए एक दूसरी एयरलाइन के स्टाफ ने उनकी मदद की।
आपको बता दे कि इस साल जुलाई में क्रिकेटर हरभजन सिंह ने राज्यसभा में शपथ ली थी। वे केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ ODI सीरीज के थे हिस्सा
साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने 3 ODI मैच की सीरीज खेली। इसमें टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया। 12 साल बाद टीम ने भारतीय सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई वनडे सीरीज जीती है।
शार्दूल ODI सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा थे। वे सीरीज के तीनों मैच में प्लेइंग इलेवन में थे। पहले मैच में उन्होंने 2 विकेट और दूसरे में 1 विकेट लिया। आखिरी मैच में वे विकेट लेने में नाकाम रहे। शार्दूल के बल्ले से पहले मैच में 33 रन भी निकले।
टीम इंडिया ने 2-1 से सीरीज जीती। मोहम्मद सिराज मैन ऑफ द सीरीज रहे।
शार्दूल जाएंगे ऑस्ट्रेलिया
तेज गेंदबाज दीपक चाहर ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह शार्दूल ठाकुर को मौका दिया गया है। पढ़िए पूरी खबर
For all the latest Sports News Click Here