मुंबई इंडियंस की जीत दिलाने वाला इंजीनियर आकाश: रुड़की में नाम मिला अक्कू एक्सप्रेस, 5 विकेट लेने के बाद मां से बोले- अपना बेस्ट दिया है
- Hindi News
- Sports
- Akash Madhwal Struggle Story | Mumbai Indians Bowler IPL Wickets
रुड़की5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPL में अक्कू एक्सप्रेस की गेंदबाजी से टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत के गांव डंडेरा के लोग काफी खुश हैं। आप सोच रहेंगे होंगे कि ये अक्कू एक्सप्रेस कौन हैं। हम बात कर रहे हैं मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज आकाश मधवाल की। जिन्होंने ने बुधवार को प्लेऑफ के एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेले मैच में महज 5 रन देकर 5 विकेट झटक लिए। ये IPL प्लेऑफ का बेस्ट बॉलिंग फिगर है, उनसे पहले ये रिकॉर्ड CSK के डग बॉलिंजर के नाम था। बॉलिंजर ने 2010 में दिल्ली के खिलाफ 13 रन देकर 4 विकेट लिए।
मधवाल ने IPL का पांचवां बेस्ट स्पेल भी फेंका। उनसे पहले अनिल कुंबले ने राजस्थान के खिलाफ 2009 में 3 रन देकर 5 विकेट लिए थे, जबकि एडम जाम्पा, सोहेल तनवीर और अल्जारी जोसेफ एक ही मैच में 6-6 विकेट ले चुके हैं। जोसेफ ने 12, तनवीर ने 14 और जाम्पा ने 19 रन देकर इतने विकेट लिए थे।
ऋषभपंत भी रुड़की के डंडेरा में ही रहते हैं और दोनों के मकान के बीच आधा किलोमीटर की दूरी है। आकाश को डंडेरा के लोग अक्कू एक्प्रेस के नाम से पुकारते हैं।
आकाश के बड़ भाई आशीष मधवाल मानते हैं कि आकाश की मेहनत रंग लाई है। दैनिक भास्कर से बातचीत में आशीष ने बताया कि लखनऊ से मैच खत्म होने के बाद आकाश ने मां से बातचीत करने के दौरान वे काफी भावुक थे। मां से उन्होंने कहा कि मैंने अपना बेस्ट देने की कोशिश की है और आगे भी अपना बेस्ट दूंगा। प्रस्तुत है आशीष से बातचीत के प्रमुख अंश
आप IPLमें आकाश के प्रदर्शन पर क्या कहेंगे? लखनऊ के खिलाफ मैच के बाद आप लोगों की उनसे क्या बातचीत हुई।
लखनऊ के खिलाफ उनके प्रदर्शन से मैं और मां काफी खुश हैं। आकाश को IPL में मुंबई की ओर से जब भी मौका मिला। उन्होंने बेहतर किया। हमें खुशी है कि आकाश ने लखनऊ के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपनी टीम को क्वालिफायर में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इससे पहले भी उन्होंने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिले मौके का फायदा उठाया और 4 विकेट लिए। हम चाहते हैं कि वे बेहतर करें और जल्द ही टीम इंडिया के लिए खेलें। लखनऊ के खिलाफ एलिमिनेटर मैच के बाद आकाश का फोन आया था। मां से बाचतीत हुई। वे काफी भावुक थे। उन्होंने मां से कहा कि मैंने अपना बेस्ट दिया और आगे भी बेस्ट देकर परिवार और शहर का नाम रोशन करूंगा।
आकाश ने क्रिकेट की शुरुआत कैसे की?
आकाश और हमने क्रिकेट की शुरुआत डंडेरा में टेनिस बॉल से की। डंडेरा में हम अन्य बच्चों के साथ ही खेलते थे। 2019 से वे लेदर बॉल से गेंदबाजी की। बाद में वे ऋषभपंत के कोच अवतार सिंह के पास ट्रेनिंग करने लगे। जब वे टेनिस बॉल से खेलते थे, तो वह काफी स्पीड में गेंद फेंकते थे। इसलिए उनके क्लब के खिलाड़ी उन्हें अक्कू एक्सप्रेस, डंडेरा एक्सप्रेस कहकर पुकारते थे।
आकाश अपने गांव डंडेरा क्लब के साथियों के साथ। (बाएं से दूसरे)
आकाश क्रिकेट के प्रति सीरियस कब हुए?
आकाश पहले गली-महोल्ले में ही खेलते थे। जब वे रुड़की कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग कॉलेज से BTech कर रहे थे, तब उन्होंने क्रिकेट बॉल से खेलना शुरू किया। वहां पर जब तारीफ मिलने लगी, तब अवतार सिंह सर के पासा जाना शुरू किया। अवतार सर बचपन में टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभपंत को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं। आकाश को अवतार सिंह सर के पास काफी सीखने को मिला और उसके बाद क्रिकेटर बनने का ख्वाब पालने लगा।
आकाश की प्रतिभा को किसने पहचाना?
जब उतराखंड क्रिकेट बोर्ड को मान्यता मिली तो 2019 रणजी टीम के कोच इंटरनेशनल क्रिकेटर वसीम जाफर थे। आकाश ने रणजी टीम के लिए हुए ट्रायल में भाग लिया। उस समय वसीम सर उसकी गेंदबाजी से प्रभावित हुए और उन्होंने उसे टीम में मौका दिया। उन्होंने उसे गेंदबाजी में सुधार करने में हेल्प की। वहीं मुंबई इंडियंस टीम को ज्वॉइन करने के बाद उन्हें टीम के कप्तान रोहित शर्मा का पूरा साथ मिला। आकाश कई बार फोन पर बात करने के दौरान रोहित शर्मा की तारीफ करते हैं और कहा कि रोहित शर्मा और मुंबई की कोचिंग स्टाफ काफी सहयोग मिल रहा है।
आकाश लखनऊ के मैच के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा के साथ।
आपके पिता आर्मी से थे? वे आप लोगों के क्रिकेट खेलने क्या कहते थे?
हमारे पिता आर्मी में थे। वह चाहते थे कि आकाश और हम मेडिकल और इंजीनियरिंग में जाएं। पापा के देहांत के बाद भी मां आकाश के क्रिकेट खेलने पर चिंतित थी। उन्हें लगता था क्रिकेट में कोई करियर नहीं है। वहीं आकाश को बाहर खेलने पर पैसे लगते थे। साथ ही उन्हें कई चीजों की जरूरत होती थी। इसको लेकर मां चिंतित रहती थी। पर मैंने मां को समझाया। मेरे और आकाश के ऐज के बीच एक साल का गैप है। मुझे पता था कि आकाश में टैलंट है और वह आगे जा सकता है। इसलिए हमने कभी नहीं रोका। हमारे पापा का देहांत 2012 में हार्ट अटैक से हो गया था। फिर मैंने गारमेंट्स का शॉप चलाया। कोरोना काल में यह बंद हो गया। अब मैं प्रोपर्टी डीलिंग का काम करता हूं। हालांकि हमें कभी आर्थिक दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा। क्योंकि पापा आर्मी में थे और उन्होंने हमारे लिए इतना कर दिया था कि कभी ज्यादा दिक्कत नहीं हुई।
आकाश के बड़े भाई आशीष का गारमेंट्स का शॉप था। जो कोरोना काल में बंद हो गया।
आकाश की स्पीड की वजह से लोकल टूर्नामेंट में उनकी टीम को नहीं मिलती थी एंट्री
आकाश जब टेनिस बॉल से खेलते थे, तो वह काफी स्पीड से गेंदबाजी करते थे। उनके साथ खेल चुके कमरान राव ने दैनिक भास्कर को बताया कि उनकी स्पीड की वजह से कई क्लब के खिलाड़ी डरते थे। टेनिस बॉल के लोकल टूर्नामेंट में तो डंडेरा को एंट्री तक मिलनी बंद हो गई थी। टूर्नामेंट में हमारी टीम को एंट्री के लिए टीमों ने शर्त लगा दिया कि आकाश को नहीं खेलाना होगा। IPL में आकाश के प्रदर्शन से क्लब के सभी साथी खुश हैं और हम चाहते हैं कि वह टीम इंडिय के लिए खेलें और डंडेरा का नाम रोशन करें।
आकाश डंडेरा रूड़की में टूर्नामेंट जीतने के बाद अपने क्लब के साथी खिलाड़ियों के साथ। (बैठे खिलाड़ियों में बायें से पहले नंबर पर पर)
स्पोर्ट्स की अन्य खबरें भी पढ़ें।
मुंबई ने 81 रन से जीता एलिमिनेटर, लखनऊ बाहर:आकाश मधवाल प्लेऑफ में 5 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज
5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने इंडियन प्रीमियर लीग-2023 के एलिमिनेटर मुकाबले में लखनऊ सुपरजायंट्स को 81 रन से हराया। इस जीत से रोहित शर्मा की टीम लीग के मौजूदा सीजन के क्वालिफायर-2 में प्रवेश कर गई है। क्वालिफायर-2 में मुंबई का मुकाबला 26 मई को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस से होगा। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
मुंबई से हार के बाद ट्रोल हुए लखनऊ के नवीन-उल-हक:आरसीबी के फैंस से लेकर, जोमाटो और स्विगी भी सोशल मीडिया पर ली चुटकी
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 एलिमिनेटर मैच में बुधवार को मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ नवीन-उल-हक के शानदार प्रदर्शन के बावजूद लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) को 81 रन से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद सोशल मीडिया पर नवीन को ट्रोल किया जा रहा है। आरसीबी के फैंस से लेकर, फूड डिलिवरी कंपनी जोमाटो और स्विगी ने भी नवीन का मजाक उड़ाया। इस मामले में उनकी टीम LSG भी पीछे नहीं रही। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
For all the latest Sports News Click Here