मिस्बाह-उल-हक बोले- पाकिस्तान के पास वर्ल्डकप जीतने का मजबूत मौका: हमारे तीन बल्लेबाज ICC वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल, गेंदबाजी में भी अच्छे विकल्प
स्पोर्ट्स डेस्क19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मिस्बाह की यह फोटो 14 अक्टूबर 2020 की है जब उन्हें पाकिस्तान क्रिकेट टीम का मुख्य चयनकर्ता चुना गया था।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक ने कहा, ‘बाबर आजम की टीम के पास भारत में ICC वर्ल्डकप जीतने का मजबूत मौका है।’ वनडे वर्ल्डकप इस साल अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेला जाएगा। मिस्बाह ने शनिवार को लाहौर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पाकिस्तान टीम प्रबंधन को इस मेगा इवेंट के लिए अभी से योजना बनानी शुरू कर देनी चाहिए।
ऑस्ट्रेलिया में ICC वर्ल्डकप 2015 में पाकिस्तान टीम की कप्तानी करने वाले पूर्व खिलाड़ी ने कहा, ‘पाकिस्तान के पास इस साल भारत में वर्ल्डकप जीतने का एक मजबूत मौका है।’ उन्होंने आगे कहा, हमारे तीन बल्लेबाज ICC वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल हैं। हमारे पास गेंदबाजी के अच्छे विकल्प हैं। बस सही समय पर सही योजना बनाने की जरूरत है।’
भारतीय विकेटों का पूरा फायदा उठाते हैं बल्लेलबाज
पूर्व कप्तान को लगता है कि अच्छी बल्लेबाजी से भारत में जीत मिल सकती है। उन्होंने कहा- ‘बल्लेबाज भारतीय विकेटों का पूरा फायदा उठाते हैं। हमारे बल्लेबाजों को वर्ल्ड कप में जाने से पहले कड़ी मेहनत करने और अच्छी योजना बनाने की जरूरत है। हमें अपनी टीम के लिए और ज्यादा वनडे मैचों का आयोजन कराने की जरूरत है।’
पाकिस्तान 1992 में जीता था वनडे वर्ल्ड कप
पाकिस्तान एक बार वनडे वर्ल्ड कप जीता है। उसने साल 1992 में इमरान खान की कप्तानी में वनडे वर्ल्ड कप जीता था। टीम ने 25 मार्च 1992 को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर फाइनल में इंग्लैंड को हराया था।
मिस्बाह का क्रिकेट करियर
मिस्बाह ने पाकिस्तान के लिए साल 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट से अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया। वहीं साल 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्होंने इंटरनेशनल करियर से संन्यास ले लिया। मिस्बाह ने पाकिस्तान के लिए खेलते हुए 75 टेस्ट मैचों में 5222 रन, 162 वनडे मैचों में 5122 रन और 39 टी-20 मैचों में 788 रन बनाए।
10 टीमें ले रही हैं हिस्सा
टूर्नामेंट (वर्ल्ड कप 2023) 46 दिनों तक चलेगा और तीन नॉकआउट सहित 48 मैच खेले जाएंगे। इस बार वर्ल्ड कप में 10 टीमें भाग लेंगी। इसके मुकाबले भारत के 12 शहरों में आयोजित होंगे।
पाकिस्तान के वर्ल्डकप खेलने पर संशय
पाकिस्तान के वर्ल्डकप के लिए भारत की यात्रा करने पर संशय बना हुआ है। एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, ऐसे में भारत ने एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया है। पीसीबी ने एशिया कप को लेकर हाइब्रिड मॉडल पेश किया है। जहां भारत अपने मैच न्यूट्रल वेन्यू पर खेलेगा जबकि बाकी सभी मैच पाकिस्तान में खेले जाएंगे। इसको लेकर अभी कोई भी पुष्टि नहीं हुई है।
इसके बाद पीसीबी अध्यक्ष नजम सेठी ने कहा है कि अगर पाकिस्तान का प्रस्ताव स्वीकार नहीं किया जाता या फिर मेजबानी छीनी जाती है तो शायद पाकिस्तान सरकार पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वर्ल्डकप के लिए भारत जाने की इजाजत न दे।
For all the latest Sports News Click Here