मामलापुरम… यहां 14 दिन बाद मिलेगा शतरंज का बादशाह: कल से चेस ओलिंपियाड, 98 साल में पहली बार; 190 देश के 2500 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे
चेन्नईएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
मामलापुरम… यहां गुरुवार को चेस का सबसे बड़ा इवेंट चेस ओलिंपियाड शुरू होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शतरंज के महाकुंभ का उद्घाटन करेंगे। चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दो घंटे का समारोह होगा, जिसमें संगीतकार एआर रहमान लाइव परफॉर्मेंस देंगे।
यहां 10 अगस्त को दुनिया को शतरंज का बादशाह मिलेगा। ओलिंपियाड में डिफेंडिंग चैंपियन मैग्नस कार्लसन सहित 190 देशों के करीब 2500 प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। भारत को चेस ओलिंपियाड की मेजबानी भारत को 3 महीने पहले ही मिली है और भारत ने इस वैश्विक आयोजन के लिए इतने कम समय में मंच तैयार कर लिया।
98 साल में पहली बार चेस महाकुंभ भारत में होने जा रहा है। इस सफल बनाने के लिए राज्य सरकार की 18 टीमें चौबीसों घंटे काम कर रही हैं। सरकार तैयारी पर 92 करोड़ पहले ही खर्च कर चुकी है।
ओपन सेक्शन में 189 और महिला कैटेगरी में 154 टीमें रजिस्ट्रेशन करा चुकी हैं। पाकिस्तान की टीम भी हिस्सा लेगी। अब तक अमेरिका, द.कोरिया सहित 8 देशों के 50 से ज्यादा खिलाड़ी पहुंच चुके हैं। तैयारियों को परखने के लिए मॉक ड्रिल भी हुई, जिसमें करीब 1000 खिलाड़ी शामिल हुए।
प्रीमियम टिकट बिके, महिलाओं के लिए कीमत सिर्फ 300 रुपए
ऑल इंडिया चेस फेडरेशन ने बताया कि प्रीमियम टिकट लगभग बिक चुके हैं। महिलाओं के लिए टिकट की कीमत 200-300 रुपए है जबकि अन्य भारतीयों के लिए दो से तीन हजार रुपए। विदेशी नागरिकों के लिए टिकट का मूल्य 6000 से 8000 रु. है। फेडरेशन के अधिकारी ने बताया, ‘टिकट की कीमत इसलिए प्रीमियम रखी गई है क्योंकि आयोजन हम होटल में कर रहे हैं। हम क्रिकेट की तरह एक साथ 25 हजार फैंस की व्यवस्था नहीं कर सकते। हम एक दिन में केवल 600-1000 फैंस के लिए व्यवस्था कर सकते हैं।’
करीब 2700 कमरे बुक, स्टेट चैंपियंस इनवाइट किए
आयोजन स्थल को अंतिम रूप देने से लेकर ट्रॉफी और मेडल के चुनाव तक सबकुछ सावधानीपूर्वक तय कर लिया गया है। ईस्ट कोस्ट रोड पर एक होटल में इवेंट का वेन्यू बनाया गया है। वहां के बेंक्वेट हॉल को प्लेइंग हॉल के रूप में तैयार किया गया।
5-स्टार होटलों में 1800 कमरे बुक किए गए हैं। इसके अलावा 400 कमरे 4-स्टार होटल, 500 कमरे 3-स्टार और 2-स्टार होटलों में बुक हैं। आयोजकों ने सभी राज्यों में आयोजित ऐज-कैटेगरी के टूर्नामेंट के विजेताओं को भी बुलाया है। राज्य सरकार ने चेन्नई और उसके आसपास के 4 शहरों में 28 जुलाई को अवकाश घोषित किया है।
For all the latest Sports News Click Here