माइकल वॉन का IPL पर तंज: इंग्लैंड के पूर्व कप्तान बोले-कोरोना के कारण भारत-इंग्लैंड टेस्ट कैंसिल हुआ, मैं गारंटी देता हूं IPL पर कोई असर नहीं होगा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Ipl
- Former England Captain Michael Vaughan Said India England Test Was Canceled Due To Corona I Guarantee There Will Be No Effect On IPL
लंदन2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
माइकल वॉन ने कहा है कि भले ही IPL में कोरोना पॉजिटिव मिला है, लीग पर इसका असर नहीं पड़ेगा।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन भारत, BCCI और भारतीय खिलाड़ियों पर तंज कसने का कोई मौका नहीं गंवाते हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी. नटराजन के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें एक और मौका मिल गया। वॉन ने कहा कि कोरोना के कारण भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाला पांचवां टेस्ट मैच कैंसिल हुआ। अब IPL के फेज-2 में भी कोरोना की एंट्री हो गई है, लेकिन मैं गारंटी देता हूं कि लीग पर इसका असर नहीं होगा।
टेस्ट कैंसिल होने पर IPL को बताया था जिम्मेदार
भारत के इंग्लैंड दौरे पर टीम के कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव हुए थे। इसके बाद सपोर्ट स्टाफ के कई अन्य सदस्य भी पॉजिटिव हुए। भारतीय टीम ने इसके बाद पांचवां टेस्ट खेलने से इनकार कर दिया। यह बात वॉन सहित इंग्लैंड के कई पूर्व क्रिकेटर्स को हजम नहीं हुई। उनका मानना था कि भारतीय खिलाड़ियों ने IPL को ध्यान में रखते हुए पांचवां टेस्ट खेलने से इनकार किया था।
कई मौकों पर कर चुके हैं टीम इंडिया की आलोचना
माइकल वॉन पिछले कुछ सालों में कई मौकों पर भारतीय टीम की आलोचना कर चुके हैं। वे कई भारतीय टीम के परफॉर्मेंस को लेकर भी भविष्यवाणी करते रहते हैं। हालांकि, उनकी ज्यादातर भविष्यवाणी गलत साबित होती रही है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टेस्ट सीरीज के लिए उन्होंने कहा था कि भारत 0-4 से हारेगा। लेकिन, भारतीय टीम 2-1 से सीरीज जीत गई। इंग्लैंड के खिलाफ जब भारत को हेडिंग्ले में हार मिली तो उन्होंने टीम इंडिया को बेकार कहा था। लेकिन, भारत ने ओवल में खेले गए अगले ही टेस्ट मैच में शानदार जीत हासिल कर ली।
विलियम्सन को बताया था विराट से बेहतर
माइकल वॉन विराट कोहली के भी आलोचक रहे हैं। उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशइप फाइनल से पहले कहा था कि मौजूदा समय में केन विलियम्सन सबसे बेहतर बल्लेबाज हैं। वॉन के मुताबिक अगर विलियम्सन भारतीय होते तो उन्हें सबसे बड़ा स्टार माना जाता।
For all the latest Sports News Click Here