महिला वर्ल्ड कप में भारत Vs साउथ अफ्रीका: विश्व कप में SA के खिलाफ 4 में से 3 मैच टीम इंडिया जीती, अब सेमीफाइनल के लिए करो या मरो मुकाबला
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs South Africa LIVE Score Update; ICC Women’s Cricket World Cup 2022 Latest Cricket News
क्राइस्टचर्च44 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![महिला वर्ल्ड कप में भारत Vs साउथ अफ्रीका: विश्व कप में SA के खिलाफ 4 में से 3 मैच टीम इंडिया जीती, अब सेमीफाइनल के लिए करो या मरो मुकाबला महिला वर्ल्ड कप में भारत Vs साउथ अफ्रीका: विश्व कप में SA के खिलाफ 4 में से 3 मैच टीम इंडिया जीती, अब सेमीफाइनल के लिए करो या मरो मुकाबला](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/26/630_1648288124.jpg)
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप का 28वां मैच न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में रविवार को सुबह 6.30 बजे से खेला जाएगा। यह टीम इंडिया के लिए करो या मरो का मुकाबला होने वाला है। अगर भारतीय टीम ये मैच हारती है तो उसे सेमीफाइनल की रेस से बाहर होना पड़ेगा। साउथ अफ्रीका पहले से ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं।
एक जगह तीन दावेदार
अंकतालिका की बात करें तो भारत 5वें, इंग्लैंड चौथे और न्यूजीलैंड छठे स्थान पर है। तीनों ही टीमों के 6-6 अंक हैं। वहीं, इंग्लैंड का रन रेट भारत से बेहतर है तो भारत का रनरेट न्यूजीलैंड से बेहतर है। न्यूजीलैंड लीग स्टेज के अपने सभी 7 मैच खेल चुकी है। वहीं, भारत और इंग्लैंड 27 मार्च को अपना आखिरी मैच खेलेंगे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/26/1_1648287935.jpg)
कैसे सेमीफाइनल में पहुंच सकती है टीम इंडिया?
भारत को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए पहले उसे हर हाल में साउथ अफ्रीका को हराना होगा और साथ ही अपने रनरेट का भी ख्याल रखना होगा। वहीं, भारत को बांग्लादेश से ये उम्मीद करनी होगी कि वो इंग्लैंड को हरा दे। अगर बांग्लादेश उन्हें हरा भी ना पाए तो इंग्लैंड को अपने ऊपर बड़ी जीत ना दर्ज करने दे। ऐसे में टीम इंडिया सेमीफाइनल में अपनी जगह बना सकती है।
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अब तक 27 वनडे मुकाबले खेले गए हैं। इनमें 15 मैच भारत और 11 मौकों पर साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है। वहीं, 1 मैच बेनतीजा छूटा है। वहीं, अगर महिला वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के रिकॉर्ड को देखें तो इन दोनों के बीच 4 बार मुकाबला खेला गया है। जिनमें 3 बार भारत को जीत मिली है। सिर्फ 1 बार ही साउथ अफ्रीका ने जीत दर्ज की है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/03/26/vs_1648287960.jpg)
भारतीय बल्लेबाजों से रहेगी आस
टीम इंडिया की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना इस वर्ल्ड कप में कमाल की फॉर्म में हैं। उन्होंने अब तक खेले 6 मैच में 42.66 के शानदार औसत से 256 रन बनाए हैं। वहीं, हरमनप्रीत कौर का बल्ला भी वर्ल्ड कप में जमकर बोला है। टीम इंडिया की उपकप्तान ने 6 मैच में 270 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका औसत 54.00 का रहा है। अगर ये दोनों बल्लेबाज कल के मुकाबले में चलती हैं तो टीम इंडिया की जीत पक्की है। वहीं, टीम की कप्तान मिताली राज को भी साउथ अफ्रीका के खिलाफ तेजी से रन बनाने होंगे। वहीं, अगर शेफाली वर्मा को मैच में मौका मिलता है तो उन्हें अपनी खराब फॉर्म को भूलाकर टीम के लिए एक अच्छी पारी खेलनी होगी।
पूजा वस्त्रकर भी इस वर्ल्ड कप में अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों से प्रभावित किया है। इस खिलाड़ी से भी करो या मरो मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। वहीं, झूलन गोस्वामी के अनुभव की इस अहम मुकाबले में बहुत जरूरत होगी।
For all the latest Sports News Click Here