महामुकाबले से पहले पाकिस्तान का एक और तेज गेंदबाज चोटिल: शाहीन अफरीदी के बाद मोहम्मद वसीम जूनियर चोट के चलते एशिया कप से बाहर, भारत-पाक मैच कल
दुबई24 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![महामुकाबले से पहले पाकिस्तान का एक और तेज गेंदबाज चोटिल: शाहीन अफरीदी के बाद मोहम्मद वसीम जूनियर चोट के चलते एशिया कप से बाहर, भारत-पाक मैच कल महामुकाबले से पहले पाकिस्तान का एक और तेज गेंदबाज चोटिल: शाहीन अफरीदी के बाद मोहम्मद वसीम जूनियर चोट के चलते एशिया कप से बाहर, भारत-पाक मैच कल](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/27/2_1661579475.gif)
एशिया कप में भारत-पाकिस्तान महामुकाबले से ठीक पहले पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उसका एक और तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर चोटिल हो गए है। वे पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गया हैं। उनकी जगह तेज गेंदबाज हसन अली को टीम में चुना गया है। हालांकि, अभी तक उन्हें टेक्निकल कमेटी से अप्रूवल नहीं मिला है।
टीम को 28 अगस्त को भारत के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलना है। ऐसे में युवा पेसर के चोटिल होने की खबर पाकिस्तान के लिए चिंताजनक है।
PCB ने बयान जारी कर कहा कि बोर्ड की वसीम की फिटनेस और रिहैबिटेशन पर लगातार नजरें रखी जाएंगी और उनकी वापसी पर कोई भी फैसला इंग्लैंड टीम के भारत दौरे से पहले ही लिया जाएगा।
ऑलराउंडर मोहम्मद वसीम जूनियर ने अपने टी-20 करियर में 11 मुकाबले खेले हैं। इनमें वे कुल 8 रन ही बना सके हैं। वसीम भले की बैट से खास नहीं कर सके, लेकिन गेंद से प्रदर्शन किया है। उन्होंने 17 विकेट चटकाए हैं।
शाहीन भी चोटिल होकर बाहर हैं
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/27/22-1_1661579311.jpg)
वसीम से पहले स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी भी चोट के चलते टीम से बाहर हैं और एशिया कप का हिस्सा नहीं हैं। अफरीदी को पिछले महीने गाले में श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के दौरान दाहिने घुटने में चोट लगी थी। उनकी जगह उभरते तेज गेंदबाज मोहम्मद हसनैन ने ली थी।
हसन अली ने 60 विकेट लिए हैं
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2022/08/27/image-2022-08-27t111727350_1661579258.png)
हसन अली ने अपने टी-20 करियर में 60 विकेट चटकाए हैं। उन्होंने कुल 49 मैच खेले हैं। 28 साल के इस गेंदबाज ने भारत के खिलाफ एक ही मैच खेला है और उसमें 2 विकेट लिए हैं।
For all the latest Sports News Click Here