भास्कर खास: अमेरिका में क्रिकेट की बढ़ रही दीवानगी, भारतवंशियों के 940 कराेड़ के निवेश से अगले साल की शुरुआत में मेजर लीग का आगाज
न्यूयार्क38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अमेरिका में क्रिकेट को लेकर जुनून बढ़ रहा है। इसके पीछे हैं वहां बड़ी संख्या में बसे भारतवंशी। उनके क्रिकेट प्रेम काे देखते हुए इस खेल को बढ़ावा देने के लिए निवेश भी आ रहा है। अमेरिकी भारतीय और अन्य कारोबारी क्रिकेट को लोकप्रिय बनाने और खेलने की सुविधाओं के लिए 940 करोड़ रुपए (12 करोड़ डॉलर) का निवेश करने जा रहे हैं। अमेरिकन क्रिकेट एंटरप्राइज (एसीई) के उपक्रम मेजर लीग क्रिकेट (एमएलसी) को क्रिकेट का पेशेवर रूप देने की योजना के लिए यह रकम हासिल हुई है। 2022-23 के अंत तक एमएलसी टी 20 क्रिकेट का रोमांच लेकर आएगी। इसमें अमेरिका और दुनिया भर के शीर्ष खिलाड़ी होंगे।
समीर मेहता, विजय श्रीनिवासन, सत्यन गजवानी और विनीत जैन एसीई के संस्थापकों में हैं। उन्होंने भास्कर को बताया कि शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ उसकी भागीदारी के बाद यह धन राशि प्राप्त हुई है। निवेशकों में माइक्रो सॉफ्ट सीईओ सत्या नडेला, पेटीएम संस्थापक विजयशेखर शर्मा, एडाेबी के चेयरमैन शांतनु नारायण, वॉटसएप के पूर्व एक्जीक्यूटिव नीरज अरोरा, फेसबुक और ड्रॉप बॉक्स के पूर्वसीटीओे आदित्य अग्रवाल और सिएटल के मैड्रोना वेंचर ग्रुप एमडी साेमा साेमासेगर हैं। सिएटल सिविक बॉडी के चेयरपर्सन क्लॉडिया बाल्डुसी का कहना है कि हमारे क्षेत्र में विकास के साथ क्रिकेट को लेकर दिलचस्पी बढ़ी है और ज्यादा लोग दुनिया के दूसरे सबसे लोकप्रिय खेल से जुड़ना चाहते हैं। यूएसटी ग्लोबल के सीनियर क्लाइंट पार्टनर फणि चितनैनी बचपन से भारत में क्रिकेट खेलते रहे। 21 साल पहले अमेरिका आने के बाद भी उनका क्रिकेट प्रेम कम नहीं हुआ। वे आज अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ता देखकर न केवल खुश हैं बल्कि लोगों को इस खेल से जोड़ने और इसका इन्फ्रास्ट्रक्चर बढ़ाने में भी मदद कर रहे हैं।
मूसा स्टेडियम अमेरिका का दूसरा और दुनिया का 213वां अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैदान हाे गया है।
निवेश से तैयार होंगे स्टेडियम
निवेश की रकम से क्रिकेट स्टेडियम और काेचिंग सेंटर बनाया जाएगा जहां नई पीढ़ी के स्टार क्रिकेटर तैयार हाेंगे। सिएटल में मेरीमूर क्रिकेट पार्क तैयार किया जाएगा। इसमें विश्व कप सहित क्रिकेट के अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हाे सकेंगे। निवेशकाें में से एक साेमासेगर का कहना है कि अमेरिका में क्रिकेट की संभावनाओं को एमसीएल हकीकत में बदलेगा।
सिएटल बना अमेरिका का क्रिकेट हब, टैक्सास में मूसा स्टेडियम तैयार
नई टीम में निवेश करने वाले एरिकसन के एक्जीक्यूटिव सलमान ताज का कहना है कि सिएटल में कई टेक्नाेलाॅजी कंपनियां आ रही हैं। क्रिकेट खेलने और पसंद करने वाले लाेग भी बढ़ रहे हैं। एमसीएल की टीम सिएटल थंडरबाेल्ट टेक्नाेलाॅजी एक्जीक्यूटिव के निवेश से ही तैयार हुई है जाे क्रिकेट के फैन हैं। वहीं आईसीसी ने टैक्सास के मूसा स्टेडियम काे मंजूरी दे दी है। यह अमेरिका का दूसरा और दुनिया का 213वां अंतरराष्ट्रीय वनडे क्रिकेट मैदान हाे गया है।
For all the latest Sports News Click Here