भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: विराट कोहली आत्मविश्वास खो चुके हैं, ऋषभ पंत ओपनिंग के लिए सही पसंद नहीं
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs West Indies Virat Kohli Has Lost Confidence Rishabh Pant Not The Right Choice For Opening
नई दिल्लीएक घंटा पहले
भारत ने दूसरे वनडे में वेस्टइंडीज को 44 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। स्कोर कार्ड पर नजर डालें तो मुकाबला एकतरफा लग सकता है, लेकिन हकीकत यह है कि भारतीय टीम एक समय मैच हारने का खतरा भी झेल रही थी। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी भी टीम इंडिया के प्रदर्शन से बहुत ज्यादा प्रभावति नहीं आए। उन्होंने अपने पॉडकास्ट में भारतीय टीम मैनेजमेंट के कुछ फैसलों पर सवाल भी उठाए।
ऋषभ पंत नंबर-6 पर ज्यादा सही बल्लेबाज
भारत ने इस मुकाबले में ऋषभ पंत को कप्तान रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करने भेजा। यह एक्सपेरिमेंट फेल रहा और पंत 34 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बना सके। दोषी ने कहा कि पंत छठे नंबर पर ही ठीक हैं। उनको ओपनिंग में भेजना उनके साथ भी नाइंसाफी होगी और यह भारतीय टीम को भी मुश्किल में डाल सकता है।
भारतीय बल्लेबाजी कमजोर नजर आई
भारतीय टीम इस मैच में 50 ओवर में 9 विकेट पर 237 रन ही बना सकी। टॉप ऑर्डर फेल रहा और लोअर ऑर्डर भी काफी कमजोर दिखा। प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल तकनीकी रूप से किसी भी टीम नंबर-11 बल्लेबाज ही हो सकते हैं। यानी 7 विकेट गिरने के बाद भारत के पास न के बराबर बल्लेबाजी बची थी।
विराट साउथ अफ्रीका से ही स्ट्रगल कर रहे हैं
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारतीय जमीन पर अपना 100वां वनडे मैच खेल रहे थे, लेकिन यह मुकाबला उनके लिए यादगार नहीं रहा। वे 20 गेंदों पर सिर्फ 18 रन बना सके। दोषी ने कहा कि कप्तानी गंवाने के बाद से कोहली का आत्मविश्वास टूटा हुआ है। ऐसा साउथ अफ्रीका दौरे से ही हो रहा है। वे ऑफ स्टंप के बाहर की गेंदों पर बहुत ज्यादा स्ट्रगल कर रहे हैं।
सीरीज में क्लीन स्वीप कर सकती है टीम इंडिया
दोषी ने कहा कि भारत कमजोर खेल के बावजूद इसलिए जीत रहा है, क्योंकि वेस्टइंडीज की टीम और भी ज्यादा बेदम है। पूरी संभावना है कि टीम इंडिया यह सीरीज 3-0 से अपने नाम करेगी।
For all the latest Sports News Click Here