भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: विराट कोहली पर दबाव बनाना ठीक नहीं, वे महान बल्लेबाज हैं, फॉर्म में वापसी कर लेंगे
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Bhaskar Cricket Podcast It Is Not Right To Put Pressure On Virat Kohli He Is A Great Batsman Will Return To Form
नई दिल्ली2 घंटे पहले
साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट के चौथे दिन टीम इंडिया मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। जीत के लिए 305 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए अफ्रीकी टीम ने चौथे दिन स्टंप्स तक 94 रन बनाने में चार विकेट गंवा दिए हैं। हालांकि, कप्तान डीन एल्गर अब भी क्रीज पर हैं। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में कहा कि भारतीय टीम ड्राइविंग सीट पर है और अगर बारिश का खलल नहीं पड़ा तो विराट कोहली एंड कंपनी जीत की दावेदार होगी।
गावस्कर की तरह वापसी कर सकते हैं विराट
भारत की दूसरी पारी में विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे फिर फ्लॉप रहे। दोषी ने इन सीनियर बल्लेबाजों की फॉर्म पर चिंता जाहिर की लेकिन यह भी कहा कि ये महान खिलाड़ी हैं और फॉर्म में वापसी में सक्षम हैं।
दोषी ने कहा- एक बार सुनील गावस्कर भी आउट ऑफ फॉर्म हुए थे। तब मामूली स्तर के खिलाड़ियों ने भी उनकी आलोचना शुरू कर दी थी। लेकिन, गावस्कर ने जोरदार वापसी करते हुए दिल्ली में मैलकम मार्शल जैसे गेंदबाजों की मौजूदगी के बावजूद वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जमाया था। विराट कोहली भी ऐसा कर सकते हैं। उन पर दबाव बनाना ठीक नहीं है। वे खुद ही फॉर्म में वापसी कर लेंगे।
जीत की राह में एल्गर सबसे बड़ी बाघा
दोषी ने कहा कि साउथ अफ्रीका की बल्लेबाजी बहुत कमजोर है और बारिश के अलावा सिर्फ कप्तान डीन एल्गर ही उसे हार से बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि एल्गर के पास लंबी और धैर्यपूर्ण पारी खेलने का दमखम है। उनके अलावा अफ्रीका कैंप में कोई भी ऐसा बल्लेबाज नहीं है जो पूरे दिन का खेल होने की स्थिति में भारत के लिए ज्यादा मुश्किलें पैदा करेगा।
बुमराह दुनिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दिन का खेल समाप्त होने से पहले अपने आखिरी स्पेल में दो विकेट निकाल कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। बुमराह ने विदेशी जमीन पर अपने 100 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। दोषी ने कहा कि बुमराह इस समय दुनिया के नंबर-1 तेज गेंदबाज हैं। उनकी तेजी और समझबूझ उन्हें बाकी गेंदबाजों से अलग करती है।
For all the latest Sports News Click Here