भास्कर क्रिकेट पॉडकास्ट: भारत जीत का सपना देख सकता है, तीसरे दिन दोनों टीमों के गेंदबाजों ने कमाल किया; रहाणे ने गैर जिम्मेदाराना खेल दिखाया
सेंचुरियन3 घंटे पहले
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जारी पहले टेस्ट का तीसरा दिन गेंदबाजों के नाम रहा। अफ्रीकी टीम ने जहां 55 रनों के भीतर टीम इंडिया के 7 विकेट चटकाए तो, भारतीय टीम ने भी मेजबान को 197 के स्कोर पर समेट दिया। दिग्गज कमेंटेटर सुशील दोषी ने अपने पॉडकास्ट में गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।
दोषी ने कहा- तीसरे दिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। इसका कारण बारिश के कारण आई नमी थी। गेंदबाजों को इसका बहुत फायदा मिला। तीसरे दिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की, वहीं भारतीय बल्लेबाजों ने गैर जिम्मेदाराना खेल दिखाया। खासकर केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे ने जो शॉट खेले वो कहीं से ठीक नहीं थे, लेकिन सेंचुरियन में 300 से ज्यादा का स्कोर बहुत ही ज्यादा होता हैं। आप इस स्कोर पर जीत के सपने देख सकते हैं। यहां बल्लेबाजों को उछाल परेशान करता है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/12/28/_1640714312.jpg)
भारतीय गेंदबाजों का कमाल
दोषी ने कहा, 55 रन पर 7 विकेट गिरने के बाद जिस तरह भारतीय गेंदबाजों ने बॉलिंग की वो कमाल था। बुमराह के घायल होने के बाद भी भारतीय आक्रमक कमाल का था। खासकर शमी ने जिस लाइन-लेंथ पर गेंद डाली वो भी सीम के साथ, वो शानदार था। इसी के कारण अफ्रीकी बल्लेबाजों की परेशानी बढ़ी। ऑफ स्टंप के आस पास जब आप गेंदबाजी करेंगे तो आपको विकेट मिलना तय है।
अफ्रीकी टीम के पास अनुभव की कमी
दोषी के अनुसार, अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजो में क्वालिटी और अनुभव की कमी साफ-साफ नजर आई। पहले टीम के पास अमला, डिविलियर्स जैसे बल्लेबाज थे, लेकिन अभी जैसे बल्लेबाज टीम के पास हैं, मुझे लगता है कि वो अपने क्रिकेट इतिहास के सबसे कमजोर बल्लेबाजों के साथ खेल रहे हैं। यही कारण है कि जब भी अच्छा गेंदबाजी आक्रमण सामने आएगा उन्हें परेशानी होगी।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/12/28/pant-21640705126_1640714363.jpg)
टीम इंडिया 325-350 का लक्ष्य देगा
उन्होंने आगे कहा- भारत अफ्रीका को 325-350 रनों का लक्ष्य दे सकता है। चौथी पारी में साउथ अफ्रीका ये रन नहीं बना पाएगा। विराट की टीम अभी बहुत मजबूत नजर आ रही है। वो मैच और सीरीज दोनों जीत सकती है।
For all the latest Sports News Click Here