भास्कर इन्फोग्राफिक: 33 रिटेन या ड्रॉफ्ट किए गए खिलाड़ियों में से 17 रहे फेल; पंजाब के दोनों रिटेन खिलाड़ियों ने निराश किया, राजस्थान के सबसे सफल
मुंबई40 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
IPl में रविवार तक 74 में से 47 मैच हो चुके हैं। ऑक्शन से पहले टीमों ने कई खिलाड़ियों को रिटेन किया था। लेकिन अधिकांश रिटेन खिलाड़ी टीम के लिए महंगे साबित हो रहे हैं। पंजाब के दोनों रिटेन खिलाड़ी अभी तक फ्लॉप रहे हैं। कप्तान मयंक का एक रन टीम के लिए 7 लाख रुपए का पड़ रहा है, जबकि अर्शदीप का एक विकेट 1.33 करोड़ रुपए का है। चेन्नई के जडेजा भी अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उनका एक रन 14 लाख का है। राेहित शर्मा का एक रन मुंबई के लिए 10 लाख का और कोहली का एक रन बेंगलुरू के लिए 8 लाख रुपए का पड़ रहा है। सीजन में सबसे तेज गेंद डालने वाले हैदराबाद के उमरान मलिक का एक विकेट करीब 26.66 लाख रुपए का है।
ड्रॉफ्ट किए गए गुजरात टाइटंस के तीनों खिलाड़ी फॉर्म में चल रहे हैं मौजूदा सीजन में लखनऊ और गुजरात ने तीन-तीन खिलाड़ियों को ड्रॉफ्ट किया था। गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या सहित राशिद खान और शुभमन गिल फॉर्म में चल रहे हैं। हार्दिक ने 8 मैचों में 135.68 की स्ट्राइक रेट से 308 रन बनाए हैं। वे टॉप-5 बेस्ट स्कोरर में भी शामिल हैं। वहीं, 4 विकेट भी ले चुके हैं। वहीं, लखनऊ के कप्तान राहुल 10 मैचों में 145.01 की स्ट्राइक रेट से 451 रन के साथ दूसरे नंबर पर हैं। वहीं, मार्कस स्टोइनिस और रवि बिश्नोई कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाए हैं। 9.2 करोड़ में रिटेन किए गए स्टोइनिस ने 6 मैच में सिर्फ 90 रन बनाए हैं। उनका एक रन करीब 10 लाख का पड़ रहा है।
For all the latest Sports News Click Here