भारत Vs न्यूजीलैंड दूसरा टी-20: दूसरे मैच में बारिश के 64 फीसदी आसार, देखें दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Hardik Pandya; India Vs New Zealand 2nd T20 LIVE Score Updates; Sanju Samson Ishan Kishan | Shubman Gill, Shreyas Iyer IND VS NZ Playing 11
स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले
भारतीय क्रिकेट टीम इस समय न्यूजीलैंड के दौरे पर है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी में टीम इंडिया 3 मैचों की टी-20 सीरीज खेलने पहुंची है। सीरीज का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरा टी-20 मैच आज माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर भारतीय समयनुसार 12 बजे से खेला जाएगा।
इस स्टोरी में हम आपको दूसरे मुकाबले की पिच रिपोर्ट, पॉसिबल प्लेइंग इलेवन, मौसम का हाल और हेड टु हेड आंकड़े बताएंगे…
माउंट मॉन्गनुई में भारत ने खेला सिर्फ 1 मैच
माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल मैदान पर भारत ने एक टी-20 मुकाबला खेला है। इसमें भारत को जीत मिली थी। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 163 का स्कोर खड़ा किया था और न्यूजीलैंड को 156 रन के स्कोर पर रोक दिया था। ब्लू आर्मी को सात रन से जीत मिली थी।
मौसम का हाल
दूसरे टी-20 में भी बारिश पीछा नहीं छोड़ने वाली है। न्यूजीलैंड के मौसम विभाग के मुताबिक दूसरे मैच में भारी बारिश की संभावना जताई जा रही है। मैच की शुरुआत में 6 प्रतिशत बारिश का अनुमान है, लेकिन पहली पारी के बाद बारिश का अनुमान 64 प्रतिशत तक बढ़ जाएगा। मैच वाले दिन तापमान 15 से 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
सूर्यकुमार यादव तोड़ सकते हैं रिजवान का रिकॉर्ड
सूर्यकुमार यादव के पास एक साल में टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का मौका है। अभी यह रिकॉर्ड पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान के नाम है। सूर्या को कितने रन की जरूरत है, यह आप अगली तस्वीर में देख सकते हैं।
ईशान के साथ दीपक हुड्डा ओपनिंग कर सकते हैं
रोहित शर्मा और केएल राहुल न्यूजीलैंड के खिलाफ इस टी-20 सीरीज में नहीं खेल रहे हैं। ऐसे में युवा बल्लेबाज ईशान किशन टीम इंडिया के लिए ओपनिंग कर सकते हैं। ईशान विस्फोटक बल्लेबाजी में माहिर हैं। उनका भारत के लिए खेलते हुए स्ट्राइक रेट 131.15 का है। वहीं, ईशान का साथ दीपक हुड्डा दे सकते हैं। वर्ल्ड कप की टीम में दीपक को जगह मिली थी, लेकिन उनको बहुत कम मौके मिले।
दीपक पहले भी भारतीय टीम के लिए ओपनिंग बल्लेबाजी कर चुके हैं और इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 153.40 का है। वहीं, कोहली की जगह नंबर-3 पर श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। नीचे के ग्राफिक में देखें श्रेयस अय्यर का टी-20 इंटरनेशनल में प्रदर्शन।
पिच रिपोर्ट
बे ओवल में अब तक 7 टी-20 इंटरनेशनल मैच हुए है। इस ग्राउंड में पहली पारी में एवरेज स्कोर 199 रन है। इस ग्राउंड पर तेज गेंदबाजों के मुकाबले स्पिनर की इकोनॉमी अच्छी है। यहां स्पिन गेंदबाज 8.05 की इकोनॉमी से गेंदबाजी करते हैं। वहीं, तेज गेंदबाज 9.65 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हैं।
स्पिन और फास्ट दोनों ही गेंदबाजों को यहां खूब रन बनते हैं। ऐसे में मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। बल्लेबाज इस पिच पर बड़ी पारी भी खेल सकते हैं।
पाॅसिबल प्लेइंग इलेवन
न्यूजीलैंड : फिन एलन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल सेंटनर, टिम साऊदी, ईश सोढ़ी, एडम मिल्न और लाॅकी फर्ग्यूसन।
भारत: ईशान किशन, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), वाशिंगटन सुंदर, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और युजवेंद्र चहल।
For all the latest Sports News Click Here