भारत Vs इंग्लैंड तीसरा टेस्ट LIVE: टीम इंडिया पर पारी की हार का खतरा, चौथे दिन 24 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए; रॉबिन्सन ने 3 झटके दिए
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England Live Score 3rd Test [Updates]; Virat Kohli Rishabh Pant Cheteshwar Pujara Ajinkya Rahane | IND VS ENG Today Match Day 4 Latest News And Update
लीड्स4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर को धराशायी करने के बाद जश्न मनाती इंग्लैंड की टीम।
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला हेडिंग्ले (लीड्स) में खेला जा रहा है। चौथे दिन भारत ने दूसरी पारी में 6 विकेट गंवाकर 230+ रन बना लिए हैं। फिलहाल मोहम्मद शमी और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं। भारत अभी भी इंग्लैंड से 110+ रन पीछे है। टीम पर हार का खतरा मंडरा रहा है। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
टीम इंडिया ने आज 2 विकेट पर 215 रन से आगे खेलना शुरू किया और 239 रन तक आते-आते 6 विकेट गंवा दिए। 24 रन बनाने में टीम ने चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे और ऋषभ पंत का विकेट गंवा दिया। पुजारा 91 रन, कोहली 55 रन, रहाणे 10 रन और पंत 1 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
87वें ओवर में कोहली को मिला जीवनदान
भारतीय पारी के 87वें ओवर में मैदान पर ड्रामा देखने को मिला। जेम्स एंडरसन गेंदबाजी कर रहे थे। इस ओवर की आखिरी बॉल विकेटकीपर बटलर के हाथों में गई। एंडरसन और इंग्लैंड टीम की कैच की अपील पर फील्ड अंपायर एलेक्स वार्फ ने आउट दे दिया। इसके बाद कोहली वापस पवेलियन लौटने लगे और इंग्लिश टीम जश्न मनाने लगी।
टीवी अंपायर के फैसले का इंतजार करते इंग्लैंड के खिलाड़ी। साथ में हैं रहाणे और विराट कोहली।
तभी नॉन स्ट्राइकर एंड पर मौजूद रहाणे ने रिव्यू लेने को कहा। कोहली ने 15 सेकेंड के अंदर रिव्यू लिया। डिसीजन रिव्यू सिस्टम (DRS) में दिखा कि बॉल और बैट के बीच कोई संपर्क नहीं हुआ था, बल्कि कोहली के बैट और पैड के बीच संपर्क हुआ था। इसके बाद फील्ड अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और कोहली बच गए।
पुजारा 91 रन बनाकर पवेलियन लौटे
पुजारा के रूप में टीम इंडिया को आज पहला झटका लगा। वे 91 रन बनाकर आउट हुए। पुजारा को ओली रॉबिन्सन ने LBW किया। इंग्लैंड टीम की अपील पर फील्ड अंपायर ने नॉटआउट दिया था। इसके बाद इंग्लिश कप्तान जो रूट ने DRS का इस्तेमाल किया। DRS में वे आउट करार दिए गए। पुजारा और कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 99 रन की पार्टनरशिप हुई। कोहली ने भी 26वीं फिफ्टी लगाई।
पुजारा ने 12 पारियों के बाद फिफ्टी लगाई
पुजारा ने टेस्ट करियर की 30वीं फिफ्टी लगाई। पुजारा की फिफ्टी 12 पारियों के बाद आई। उन्होंने पिछला अर्धशतक इंग्लैंड के खिलाफ ही इसी साल फरवरी में चेन्नई में लगाया था। पुजारा ने 91 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह एशिया के बाहर उनका सबसे तेज अर्धशतक रहा। यह टेस्ट में पुजारा की 14वीं सबसे तेज फिफ्टी है।
साथ ही यह पुजारा का इंग्लैंड के खिलाफ तीसरा सबसे तेज और इंग्लैंड में सबसे तेज अर्धशतक था। 2021 में उनकी यह दूसरी फास्टेस्ट फिफ्टी रही। इसी साल सिडनी में उन्होंने 64 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी। पुजारा ने टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक 54 बॉल पर पूरा किया था। यह मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2013 में दिल्ली में खेला गया था। तब पुजारा ने 92 बॉल पर 82 रन की पारी खेली थी।
सुशील दोषी से सुनिए तीसरे दिन के खेल का एनालिसिस
पुजारा ने मैच के दौरान पुल शॉट पर शानदार चौका बंटोरा था। वे कल के अपने स्कोर में कोई रन नहीं जोड़ सके।
रोहित 59 रन बनाकर आउट हुए
- रोहित ने टेस्ट करियर की 14वीं फिफ्टी लगाई। वे 59 रन बनाकर आउट हुए। यह इस सीरीज की उनकी दूसरी फिफ्टी रही। रोहित ने पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 82 रन की पार्टनरशिप की।
- लोकेश राहुल (8 रन) लंच से पहले आखिरी ओवर में आउट हो गए। उन्हें क्रेग ओवरटन ने जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो ने स्लिप में एक हाथ से राहुल का शानदार कैच पकड़ा।
सुशील दोषी से सुनिए दूसरे दिन के खेल का एनालिसिस
इंग्लैंड की टीम 432 रन पर ऑलआउट हुई
इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 432 रन पर ऑलआउट हुई। भारतीय टीम ने पहली पारी में 78 रन बनाए थे। इस लिहाज से इंग्लैंड को 354 रन की बढ़त मिली है। कप्तान जो रूट ने सीरीज तीसरा शतक जमाते हुए 121 रनों की पारी खेली।
इसके अलावा रोरी बर्न्स 61 रन, हसीब हमीद 68 रन, डेविड मलान 70 रन बनाकर आउट हुए। भारत की ओर से शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। इसके अलावा मोहम्मद सिराज, बुमराह और रवींद्र जडेजा को 2-2 विकेट मिले।
सुशील दोषी से सुनिए पहले दिन के खेल का एनालिसिस
78 रन पर ऑलआउट हो गई टीम इंडिया
इससे पहले टीम इंडिया 78 रन पर सिमट गई। भारत के सिर्फ 2 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके। रोहित शर्मा 19 रन के साथ सबसे ज्यादा स्कोर करने वाले बल्लेबाज रहे।
इसके अलावा विराट कोहली 7 रन, चेतेश्वर पुजारा 1 रन, लोकेश राहुल 0, अजिंक्य रहाणे 18 रन और पंत 2 रन ही बना सके। जेम्स एंडरसन और क्रेग ओवरटन ने 3-3 और ओली रॉबिन्सन और सैम करन ने 2-2 विकेट झटके।
दोनों टीमें
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), हसीब हमीद, डेविड मलान, रोरी बर्न्स, मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम करन, क्रेग ओवरटन, जेम्स एंडरसन और ओली रॉबिन्सन।
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, लोकेश राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह।
For all the latest Sports News Click Here