भारत Vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट LIVE: 171 रन की लीड के साथ कोहली-जडेजा क्रीज पर, पहले सेशन में लीड्स टेस्ट की गलती दोहराने से बचना चाहेगा भारत
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs England Oval Test LIVE Score Update; Ravindra Jadeja Virat Kohli Rishabh Pant | IND Vs ENG 4th Test Day 4 Latest News And Update
लंदन20 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![भारत Vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट LIVE: 171 रन की लीड के साथ कोहली-जडेजा क्रीज पर, पहले सेशन में लीड्स टेस्ट की गलती दोहराने से बचना चाहेगा भारत भारत Vs इंग्लैंड चौथा टेस्ट LIVE: 171 रन की लीड के साथ कोहली-जडेजा क्रीज पर, पहले सेशन में लीड्स टेस्ट की गलती दोहराने से बचना चाहेगा भारत](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/05/_1630831571.jpg)
भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच लंदन के केनिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन रहा। भारत ने अभी तक कुल 171 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली है। कप्तान विराट कोहली 22 और रवींद्र जडेजा 9 के स्कोर पर नाबाद है।
चौथे दिन भारत की नजरें दो सत्र खेलने पर
फिलहाल भारत ने 171 रनों की बढ़त बना ली है और मैच में अभी भी दो दिन का खेल शेष है। चौथे दिन भारत का लक्ष्य विकेट बचाते हुए कम से कम दो सत्र खेलने का होगा और बढ़त को 350 तक लेकर जाना होगा। लीड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में तीसरे दिन भारत का स्कोर 215/2 था और टीम से बढ़िया प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही थी, लेकिन टीम चौथे दिन के पहले सेशन में ही ऑलआउट हो गई और भारत को पारी से मिली हार का सामना करना पड़ा।
![ओवल टेस्ट में फिलहाल भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर दबाव बनाया हुआ है।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/05/_1630827269.jpg)
ओवल टेस्ट में फिलहाल भारतीय टीम ने इंग्लैंड पर दबाव बनाया हुआ है।
लीड्स टेस्ट के चौथे दिन भी पिच बल्लेबाजी के लिए काफी अच्छी मानी जा रही थी, लेकिन भारतीय टीम के विकेट एक के बाद एक ताश के पत्तों की तरह गिरते चले गए। आज टीम वाकई में अपनी इस बड़ी गलती को दोहराना से बचना चाहेगी।
कोहली से विराट पारी की आस
सीरीज में अभी तक भारतीय कप्तान विराट कोहली दो अर्धशतक लगा चुके हैं और उन्होंने फॉर्म में वापसी के संकेत भी दिए हैं। पहली पारी के दौरान भी कोहली ने 50 रन बनाए थे और फिलहाल वह 22 पर नाबाद है। टीम इंडिया को अगर आज अपनी बढ़त को 350 तक लेकर जाना है तो विराट को एक छोर पर बढ़िया खेल दिखाते हुए बड़ी पारी खेलनी होगी।
![रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 127 रन बनाए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/05/2_1630827313.jpg)
रोहित शर्मा ने ओवल टेस्ट की दूसरी पारी में 127 रन बनाए।
रोहित ने किया शानदार प्रदर्शन
दूसरी पारी के दौरान रोहित शर्मा ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को खासा प्रभावित किया। रोहित ने 256 गेंदों पर 127 रनों की बेहतरीन पारी खेली। उनके टेस्ट करियर का यह आठवां और विदेश में पहला टेस्ट शतक रहा। साथ ही रोहित ने टेस्ट फॉर्मेट में अपने 3 हजार रन भी पूरे कर लिए। इतना ही नहीं रोहित शर्मा भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर 11 हजार रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी भी बने।
रोहित शर्मा के अलावा चेतेश्वर पुजारा ने भी 127 गेंदों पर 61 रनों की बढ़िया पारी खेली। रोहित-पुजारा ने दूसरे विकेट के लिए 153 रनों की अहम साझेदारी भी निभाई।
![अभी तक इंग्लैंड दौरे पर भारतीय ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2021/09/05/2-1_1630827351.jpg)
अभी तक इंग्लैंड दौरे पर भारतीय ओपनिंग जोड़ी का प्रदर्शन।
इंग्लैंड ने पहली पारी में बनाए 290
इससे पहले इंग्लैंड पहली पारी में 290 रन बनाने में सफल रही। एक समय टीम ने 62 पर पांच विकेट खो दिए थे, लेकिन इसके बाद ओली पोप 81 और क्रिस वोक्स 50 ने बढ़िया बल्लेबाजी कर टीम को 290 तक पहुंचाया। आखिरी के पांच विकेट के लिए इंग्लैंड टीम ने 228 रन जोड़े और टीम 99 रनों की अहम बढ़त बनाने में कामयाब रही। भारत के लिए उमेश यादव के खाते में सर्वाधिक 3 विकेट आए। वहीं, भारत पहली पारी में 191 रन बना सका था।
दोनों टीमें
भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव।
इंग्लैंड: जो रूट (कप्तान), रोरी बर्न्स, हासीब हमीद, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, ओली पोप, सैम करन, मोइन अली, जेम्स एंडरसन, ओली रॉबिंसन, क्रेग ओवर्टन।
For all the latest Sports News Click Here