भारत-वेस्टइंडीज पहला टेस्ट आज से: कैरेबियाई टीम पर लगातार 9वीं सीरीज जीत का मौका, डेब्यू करेंगे यशस्वी जायसवाल
स्पोर्ट्स डेस्क16 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया आज से वेस्टइंडीज के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 में अपने अभियान का आगाज करेगी।
दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच डोमिनिका के विंडसर पार्क मैदान पर होगा, जिसका टॉस शाम 7:00 बजे होगा।
मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल टेस्ट डेब्यू करेंगे। दोनों टीमें चार साल बाद टेस्ट में एक-दूसरे का सामना करेंगी। आखिरी बार दोनों टीमें साल 2019 में आमने-सामने हुई थीं।
कैरेबियाई टीम पिछले 21 साल से टीम इंडिया को टेस्ट में नहीं हरा सकी है। टीम ने भारत के खिलाफ आखिरी जीत 18 मई 2002 को किंग्स्टन में मिली थी।
यदि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतने में कामयाब हो जाती है, तो यह टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार 9वीं सीरीज जीत लेगी।
आगे स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड, भारत का वेस्टइंडीज में रिकॉर्ड, टॉप प्लेयर्स, पिच कंडीशन, वेदर रिपोर्ट और पॉसिबल प्लेइंग-11 जानेंगे…
शुरुआत एक सवाल से…
पुजारा की जगह गिल खेलेंगे, जायसवाल ओपनर करेंगे : रोहित शर्मा
चेतेश्वर पुजारा को मौजूदा सीरीज से ड्रॉप किया गया। उनकी जगह शुभमन गिल बल्लेबाजी करते नजर आएंगे।
कप्तान रोहित शर्मा ने कहा है कि डेब्यू मुकाबले में युवा यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करते नजर आएंगे, जबकि गिल पुजारा के स्थान पर बैटिंग करेंगे। भारतीय कप्तान ने बताया कि इस मुकाबले में टीम इंडिया दो स्पिनर्स के साथ उतरेगी।
इससे पहले अनुभवी बैटर अजिंक्य रहाणे ने कहा था, ‘यह जगह किसी भी बल्लेबाज के लिए अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शानदार मौका होगा। मुझे यकीन है कि वो बेहतर प्रदर्शन करेगा।
हेड टु हेड में टीम इंडिया पर वेस्टइंडीज भारी
हेड टु हेड आंकड़ों में कैरेबियाई टीम मजबूत है, लेकिन पिछले कुछ साल का प्रदर्शन इसके उलट है। भारत-वेस्टइंडीज के बीच अब तक कुल 24 टेस्ट सीरीज खेली गई है। भारत को 10 में और वेस्टइंडीज को 12 सीरीज में जीत मिली है, जबकि 2 सीरीज ड्रॉ रही। टीम इंडिया अब तक वेस्टइंडीज में 12 टेस्ट सीरीज खेली, जिनमें उसे 5 में जीत और 7 में हार मिली।
वहीं, दोनों टीमों के बीच अब तक 98 टेस्ट खेले गए हैं। इनमें से भारत ने 22 और वेस्टइंडीज ने 30 मैच जीते हैं। 46 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।
रहाणे-कोहली ने 900+ रन बनाए, भारत के खिलाफ विंडीज गेंदबाज हावी
विंडीज दौरे पर अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली की पारियां देखने को मिल सकती हैं। साल 2000 के बाद रहाणे और कोहली ने वेस्टइंडीज के मैदानों पर कैरेबियाई टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। इस दौरान दोनों ने मिलकर 900+ रन स्कोर किए हैं। इसमें रहाणे ने 514 और कोहली ने 463 रन बनाए हैं, वहीं वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर, क्रैग ब्रैथवेट और शैनन गैब्रियल ने भारत के खिलाफ अपने घरेलू मैदानों में शानदार प्रदर्शन किया है।
पिच रिपोर्ट : पहले दिन से तेज गेंदबाजों को मदद
डोमिनिका के विंडसर पार्क की पिच पर खेले जाने वाले इस मुकाबले में पिच को लेकर बात की जाए, तो यहां पर पहले दिन के खेल में तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलते हुए देखने को मिल सकती है। तेज गेंदबाज गेंद को स्विंग कराने के साथ उसे गति देने में भी कामयाब होते दिखेंगे। दूसरे और तीसरे दिन के खेल में बल्लेबाजी करना थोड़ा आसान हो सकता है।
वेदर कंडीशन : 55 फीसदी बारिश की आशंका
बुधवार 12 जुलाई को डोमिनिका में बादल छाए रहेंगे। इस दिन का टैम्परेचर 31 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। बुधवार को सिर्फ 55% बारिश की आशंका है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, केएस भरत, रवींद्र जड़ेजा, रविचंद्रन अश्विन, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर।
वेस्टइंडीज : क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), जर्मेन ब्लैकवुड, रहकीम कॉर्नवाल, जोशुआ दा सिल्वा (विकेटकीपर), रेमन रीफर, केमर रोच, जेसन होल्डर, तेजनारायण चंद्रपॉल, अल्जारी जोसेफ, किर्क मैकेंजी, जोमेल वारिकन।
For all the latest Sports News Click Here