भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट: तीसरे दिन का खेल शुरू, बांग्लादेश पर फॉलोऑन का खतरा
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Bangladesh 1st Test LIVE Score Update; Virat Kohli Kuldeep Yadav, Ravichandran Ashwin Shreyas Iyer
चटोग्रामकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
चटोग्राम में भारत-बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है। आज तीसरा दिन है। भारत ने पहली पारी में 404 रन का स्कोर बनाया है। जवाब में बांग्लादेश ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 133 के स्कोर पर 8 विकेट गंवा दिए हैं। उस पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है।
ऐसे गिरे बांग्लादेश के विकेट
- पहला: नजमुल हसन शान्तो सिराज की गेंद पर विकेटकीपर ऋषभ पंत को कैच थमा बैठे। यह पारी की पहली ही गेंद थी।
- दूसरा : तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर उमेश यादव ने यासिर अली को बोल्ड कर दिया।
- तीसरा : 14वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने लिटन दास को बोल्ड किया।
- चौथा : 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर सिराज ने जाकिर हसन को पंत के हाथों कैच कराया
- पांचवां : 25वें ओवर की दूसरी गेंद पर कुलदीप यादव ने शाकिब को कोहली के हाथों कैच कराया।
- छठा : 33वें ओवर की 5वीं बॉल पर कुलदीप ने नुरुल को गिल के हाथों कैच कराया।
दूसरा दिन…बांग्लादेश ने 133 पर 8 विकेट गंवाए
दूसरे दिन गुरुवार को पहली पारी में भारत के 404 रनों के स्कोर के जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 133 रन बनाए थे। बांग्लादेश को फॉलोऑन से बचने के लिए अब भी 72 रन की जरूरत है।
भारत के लिए लेफ्ट आर्म चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे। तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 3 और उमेश यादव ने 1 विकेट लिए। वहीं, बांग्लादेश की ओर से मुशफिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 रन बनाए। उनके अलावा लिटन दास ने 24 और जाकिर हसन ने 20 रन बनाए। नुरुल हसन और मेहदी हसन मिराज ने 16-16 रन बनाए।
पहला दिन…भारत का स्कोर 278/6
पहले दिन बुधवार को भारत ने 6 विकेट पर 278 रन बनाए थे। उसकी ओर से श्रेयस अय्यर 82 रन के निजी स्कोर पर नाबाद लौटे थे। अक्षर पटेल (14 रन), चेतेश्वर पुजारा (90), ऋषभ पंत (46 रन), शुभमन गिल (20 रन), कप्तान केएल राहुल (22 रन) और विराट कोहली (1 रन) ने अपने विकेट गंवाए।
देखिए दोनों देशों की प्लेइंग-11
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज।
बांग्लादेश : जाकिर हसन, नजमुल हसन शान्तो, यासिर अली, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, नुरुल हसन, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, खालेद अहमद और इबादत हुसैन।
जीता तो WTC में तीसरे स्थान पर पहुंचेगा भारत
ये टेस्ट मैच जीतने पर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में भारत के 55.76% पॉइंट्स हो जाएंगे। ऐसे में टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में श्रीलंका को पीछे कर तीसरे नंबर पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका के इस वक्त 53.33% पॉइंट्स हैं। 75% पॉइंट्स के साथ ऑस्ट्रेलिया पहले और 60% पॉइंट्स के साथ साउथ अफ्रीका दूसरे नंबर पर है। मैच हारने और ड्रॉ होने पर भारत चौथे नंबर पर ही रहेगा।
अब देखें वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का पॉइंट्स टेबल…
For all the latest Sports News Click Here