भारत-पाक मैच के पहले KRK का अनुष्का पर तंज: बोले-विराट कोहली के डिप्रेशन की जिम्मेदार हैं एक्ट्रेस; सेलेक्टर्स पर भी उठाए सवाल
8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान (KRK) ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अनुष्का शर्मा और विराट कोहली को लेकर एक तंज भरा पोस्ट शेयर किया है। दरअसल, आज (28 अगस्त) एशिया कप की शुरुआत है, जिसमें पहला मैच इंडिया का पाकिस्तान के खिलाफ है। इस मैच के पहले विराट ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वो डिप्रेशन के शिकार हैं। अब इस बयान पर KRK ने विराट पर तंज कसा है। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में उनकी मौजूदगी पर भी सवाल उठाया।
केआरके ने विराट के डिप्रेशन पर की बात
केआरके ने पोस्ट में लिखा, ‘विराट कोहली इंडिया में पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिनको डिप्रेशन की समस्या है। ये है रिजल्ट एक हीरोइन से शादी करने का। अनुष्का ने अब इस बात को अपने दिमाग में बैठा लेना चाहिए कि विराट को डिप्रेशन की दिक्कत है।’ हालांकि लगातार आलोचना होने के बाद उन्होंने ये पोस्ट डिलीट कर दिया है।
नॉर्थ इंडिया के लड़के को डिप्रेशन की बीमारी कैसे हो गई?
केआरके ने इसके आगे एक और पोस्ट कर लिखा, ‘एक नॉर्थ इंडिया का लड़का (विराट कोहली) को डिप्रेशन की बीमारी कैसे हो गई।’
केआरके ने सेलेक्टर्स पर भी उठाए सवाल
केआरके ने इसके बाद एक फॉलो-अप पोस्ट में लिखा, ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि जब विराट कोहली ने खुद इस बात को बताया है कि वो डिप्रेशन का शिकार हैं, तो वो एशिया कप 2022 का हिस्सा क्यों है? क्या सेलेक्टर्स को भी डिप्रेशन की समस्या है?’ इन पोस्ट्स को देखने के बाद लोगों ने KRK को ट्रोल करना शुरू कर दिया।
विराट ने की थी मेंटल हेल्थ पर बात
विराट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी मेंटल हेल्थ के बारे में बात करते हुए कहा था, ‘मुझे हमेशा ऐसे देखा जाता है, जो दिमागी तौर पर काफी मजबूत है। मैं ऐसा ही हूं, लेकिन हर किसी की एक लिमिट होती है और आपको उस लिमिट को पहचानने की जरूरत होती है। नहीं तो चीजें आपके लिए गलत हो सकती हैं। इस वक्त ने मुझे काफी कुछ सिखाया है, जिन्हें मैं समझ नहीं पा रहा था। यह चीजें जब आईं, तो मैंने उन्हें स्वीकार किया।
For all the latest Sports News Click Here