भारत-पाक महामुकाबले से पहले शान मसूद चोटिल: अभ्यास के दौरान सिर पर लगी चोट, जमीन पर गिर पड़े
कुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
मोहम्मद नवाज की एक गेंद मसूद के सिर पर लग गई।
टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को होने वाले महा मुकाबले से पहले पाकिस्तानी खेमे से बुरी खबर आ रही है। उनके नंबर तीन बल्लेबाज शान मसूद को प्रैक्टिस के दौरान सिर पर चोट लग गई, जिसके वजह से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रैक्टिस के दौरान मोहम्मद नवाज की एक गेंद मसूद के सिर पर लग गई। वह वहीं नीचे गिर गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले कर जाया गया। हालांकि, उनकी क्या स्थिति है, इसके बारे में अभी आधिकारिक रूप से कोई बयान सामने नहीं आया है।
मसूद प्रैक्टिस में गेंद सिर पर लगने के बाद नीचे गिर गए।
वार्मअप मैच में इंग्लैंड के खिलाफ 22 गेंदों पर बनाए थे 39 रन
पाकिस्तान को 23 अक्टूबर को सुपर-12 में भारत के खिलाफ मैच खेलना है। मसूद ने इंग्लैंड के खिलाफ वार्मअप मैच में 22 गेंदों पर 7 चौकों की मदद से 39 रनों की पारी खेली थी। इस मैच में पाकिस्तान के नियमित ओपनर बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं खेले थे। ऐसे में कप्तान ने मसूद को प्रैक्टिस का मौका दिया था। मसूद ने अब तक अंतरराष्ट्रीय पर खेले 12 मैचों में 24.44 की औसत से 220 रन बनाए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 125 का रहा है।
फखर जमान और हैदर अली प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं शामिल
ICC के नियमों के अनुसार सिर पर चोट लगने के बाद कंकशन प्रक्रिया से उन्हें गुजरना पड़ेगा। अगर डॉक्टरों को लगता है कि उन्हें आराम की जरूरत है, तो वह भारत के खिलाफ प्लेइंग इलेवन के हिस्सा नहीं होंगे। उनकी जगह हाल ही में पाकिस्तान के 15 स्कॉड में शामिल फखर जमान को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। फखर जमान की दावेदारी इसलिए भी मजबूत है क्योंकि मध्यक्रम में आसिफ अली और इफ्तिखार अहमद अभी कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए हैदर अली भी एक विकल्प हो सकते हैं। उन्होंने इस महीने के शुरुआत में न्यूजीलैंड के खिलाफ ट्राएंगल सीरीज के फाइनल में टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
क्या होता है कंकशन प्रकिया में
सिर पर चोट लगने के बाद खिलाड़ी जाचं की जाती है कि खिलाड़ी का मानसिक संतुलन ठीक है या नहीं। खिलाड़ी की याददाश्त की भी जांच की जाती है, इसके लिए कुछ सवाल पूछे जाते हैं- जैसे कि शहर का नाम और कुछ अन्य सवाल। साथ ही खिलाड़ी को कुछ पढ़ने के लिए भी दिया जाता है। देखा जाता है कि क्या वह इन सब प्रक्रियाओं के दौरान सामान्य था। इसके बाद ही आगे का फैसला किया जाता है।
पाकिस्तान की टी- 20 वर्ल्ड कप टीम
बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, हैदर अली, शान मसूद, शादाब खान (कप्तान), मोहम्मद नवाज, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, आसिफ अली (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, हारिस रऊफ, फखर जमान, शाहीन अफरीदी।
For all the latest Sports News Click Here