भारत-पाकिस्तान महामुकाबला: घंटे भर में बिके टी-20 WC में होने वाले मैच के सभी टिकट, 8 महीने बाद मेलबर्न में होगी भिड़ंत
नई दिल्ली39 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी मुकाबला हो फैंस इसे देखने का कोई मौका नहीं छोड़ते। दोनों चिर-प्रतिद्वंदी देशों के बीच 8 महीने बाद टी-20 वर्ल्ड कप में मुकाबला खेला जाना है। भारत और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला 23 अक्टूबर 2022 को खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच ऑस्ट्रेलिया MCG पर मैदान पर होगा।
ICC ने इस मैच को लेकर टिकट बेचना शुरू किया और घंटे भर में सारे टिकट सोल्ड आउट हो गए। ICC वर्ल्ड कप के अभी तक 2 लाख टिकट बिके हैं, जिसमें 60,000 टिकट केवल भारत और पाकिस्तान मुकाबले के हैं, जो कि हाउसफुल हो चुका है।
भारत पाकिस्तान मैच के अलावा वर्ल्ड कप का फाइनल और इंग्लैंड-न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया के ग्रुप मैचों के टिकट भी ज्यादा बिक चुके हैं। टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दोनों टीमें 23 अक्टूबर को 7वीं बार भिड़ेंगी। दोनों के बीच पिछले 6 में से 5 मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले गए हैं, जिसमें 3 मुकाबले को भारत ने जीता है।
भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में
भारत को सुपर 12 में पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश और दो क्वालिफायर के साथ ग्रुप-2 में रखा गया है। भारत पूरे टूर्नामेंट में कुल 5 मैच खेलेगा। पहला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ, दूसरा 27 अक्टूबर को ग्रुप-ए के रनर अप के साथ, तीसरा 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और टीम अपना चौथा मैच 2 नवंबर को बांग्लादेश और 5वां 6 नवंबर को ग्रुप बी के विनर के साथ होगा।
पिछले वर्ल्ड कप में पाकिस्तान ने भारत को हराया था
पिछले साल UAE में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने अपने अभियान की शुरुआत पाकिस्तान के खिलाफ ही की थी। इस मुकाबले में टीम इंडिया को पाकिस्तान के हाथों 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। ऐसा पहली बार हुआ था जब किसी वर्ल्ड कप (टी-20, वर्ल्ड कप) में भारत को पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा हो।
भारत और पाकिस्तान के साथ 12 टीमें सुपर-12 में
भारत और पाकिस्तान के साथ 12 टीमें डायरेक्ट सुपर-12 में खेलेंगी, जबकि 4 टीमों का फैसला फरवरी और जुलाई में होने वाले क्वालिफायर से होगा।सुपर-12 में भारत और पाकिस्तान के अलावा न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका को जगह मिली है। वहीं नामीबिया, स्कॉटलैंड, श्रीलंका और वेस्टइंडीज मुख्य ड्रॉ से पहले क्वालिफायर खेलेंगे। अन्य 4 टीमें भी क्वालिफायर में उतरेंगी।
For all the latest Sports News Click Here