भारत-पाकिस्तान के बीच महामुकाबला आज: एशिया कप में 8 साल से PAK के खिलाफ नहीं हारी टीम इंडिया, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग-X1
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- India Vs Pakistan Asia Cup LIVE Score Updates; Rohit Sharma Babar Azam Virat Kohli Hardik Suryakumar Yadav, Pandya Rishabh Pant | IND VS PAK Playing 11
स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप में आज भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इससे पहले दोनों ही टीमें इसी मैदान पर 24 अक्तूबर 2021 को टी-20 विश्वकप में आमने-सामने हुई थीं, जिसमें पाकिस्तान को 10 विकेट से जीत मिली थी।
एशिया कप की बात करें पाकिस्तान भारत के खिलाफ 2014 के बाद जीत ही नहीं पाई है। 2016 के टूर्नामेंट में भारत ने एक बार तो वहीं, 2018 के एशिया कप में पाकिस्तान को भारत के हाथों दो बार हार का सामना करना पड़ा था।
ओवरऑल एशिया कप में रिकॉर्ड की बात करें तो भारत ने पाक के खिलाफ 14 मैचों में से 8 में जीत हासिल की है।वहीं, पड़ोसी मुल्क को भारत के खिलाफ 5 मैच में जीत मिली है। एक मैच बारिश के कारण नहीं खेला जा सका था। 27 अगस्त से 11 सितंबर तक UAE में खेला जा रहा यह एशिया कप का 15वां संस्करण है।
बारिश की संभावना नहीं, बड़ा स्कोर बनने की उम्मीद
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले मुकाबले में मौसम की बात करें तो दुबई में बारिश होने की संभावना नहीं है। मैच के दिन मौसम साफ रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं जरूर चल सकती हैं।
वहीं, पिच की बात करें तो यह बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है। लिहाजा फैंस को एक हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमों के पास कई पावर हिटर मौजूद हैं। ऐसे में बड़ा स्कोर बनने की पूरी संभावना है। फर्स्ट इनिंग में फास्ट बॉलर्स को पिच से मदद मिलने की उम्मीद है।
कहां देख सकते हैं मुकाबला
मैच का लुत्फ आप स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल के साथ डीडी स्पोर्ट्स पर उठा सकते हैं। साथ ही मैच के पल-पल की जानकारी दैनिक भास्कर एप पर पढ़ सकते हैं। मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार एप पर देख सकते हैं।
टॉस जीतो और बॉलिंग करो की नीति अपना सकती हैं दोनों ही टीमें
एशिया कप में दोनों ही टीमों की भिड़ंत के दौरान बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम ज्यादा फायदे में रही है। टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने 7 तो पाकिस्तान ने 3 बार जीत दर्ज की है। भारत-पाक मुकाबले के अलावा भी एशिया कप में टीम इंडिया सबसे सफल टीम रही है।
भारत 7 बार एशिया कप का विजेता रहा है, जबकि 3 बार वह उपविजेता रहा है। पाकिस्तान ने 2 बार खिताब जीता है। 2008 से अब तक दोनों टीमें आठ बार आमने-सामने हो चुकी हैं, हर बार जिस टीम ने टारगेट का पीछा किया, वही विजेता बनी। इनमें भारत ने 6 तो पाकिस्तान ने 2 बार टारगेट का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। ऐसे में आज टॉस पर काफी कुछ निर्भर करेगा।
2018 में भारत ने पाकिस्तान को दो बार हराया था
भारतीय टीम रोहित शर्मा की अगुवाई में एशिया कप में खिताबी हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। दो बार के मौजूदा चैंपियन भारत ने एशिया कप 2016 में एक तो वहीं 2018 में पाकिस्तान को दो बार हराया था।
पाक का टॉप ऑर्डर बेहतरीन लय में दिख रहा है
भारत की तरफ से मिस्टर 360 प्लेयर कहे जा रहे सूर्यकुमार यादव ने 12 इनिंग्स में 189.38 की स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं। बॉलिंग में स्विंग के सुल्तान भुवनेश्वर कुमार ने 16 मुकाबलों में 6.38 की इकोनॉमी से 20 विकेट झटके हैं। पाकिस्तान के लिए इस साल टी-20 फॉर्मेट में मोहम्मद रिजवान का बल्ला जमकर बोला है। रिजवान ने 27 मुकाबलों में 1349 रन बनाए हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 134.63 का रहा है।
रिजवान ने अबतक धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 12 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। उनके जोड़ीदार और पाकिस्तानी टीम के कप्तान बाबर का बल्ला भी जमकर आग उगल रहा है। बाबर 27 मुकाबलों में 1005 रन बना चुके हैं। पाक गेंदबाजी की बात करें तो हारिस रऊफ ने 22 मैच में 26 तो वहीं शादाब खान इतने ही मुकाबलों में 20 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।
अब देखिए दोनों ही टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11
For all the latest Sports News Click Here