भारत ने वेस्टइंडीज से लगातार 9वीं टेस्ट सीरीज जीती: दूसरा टेस्ट ड्रॉ रहा, आखिरी दिन एक भी बॉल नहीं फेंकी जा सकी
- Hindi News
- Sports
- Cricket
- Rohit Sharma; West Indies Vs India 2nd Test Live Score Update | Virat Kohli Ravindra Jadeja Mohammed Siraj
पोर्ट ऑफ स्पेन13 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार नौवीं टेस्ट सीरीज जीत ली है। टीम ने मौजूदा सीरीज में 1-0 से अपने नाम की। सीरीज का दूसरा मुकाबला ड्रॉ रहा। वेस्टइंडीज ने भारत से आखिरी टेस्ट सीरीज 2002 में जीती थी।
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए इस मुकाबले का पांचवां और आखिरी दिन बारिश के नाम रहा। दोपहर तक रुक-रुककर बारिश होती रही और एक भी बॉल नहीं डाली जा रही। ऐसे में मैच ड्रा कर दिया। चूंकि भारतीय टीम ने पहला मुकाबला पारी और 141 रनों से जीता था। इसलिए यह सीरीज भारतीय टीम के नाम रही।
रविवार को चौथे दिन वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट मिला। टीम ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए थे।
टीम इंडिया अब 27 जुलाई से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी।
मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें…
भारत को बांटने पड़े 4 अंक
आखिरी दिन बारिश का सबसे ज्यादा नुकसान भारत को हुआ, क्योंकि टीम को 4 अंक वेस्टइंडीज के साथ साझा करने पड़े। यदि दिन का खेल होता, तो भारत के पास विंडीज को ऑलआउटकर पूरे 24 अंक मिलते।
पहले सेशन का खेल बारिश में धुला
आखिरी दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले सेशन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका। यहां सुबह से तेज बारिश होती रही।
पोर्ट ऑफ स्पेन में सुबह से रुक-रुककर बारिश होती रही और पहले सेशन का खेल नहीं हो सका।
चौथे दिन का खेल : भारत ने दिया 365 रन का टारगेट, वेस्टइंडीज ने 76 पर दो विकेट गंवाए
रविवार को चौथे दिन भारत ने वेस्टइंडीज को 365 रन का टारगेट दिया था। जवाब में मेजबान टीम ने स्टंप्स तक 2 विकेट पर 76 रन बना लिए थे।
वेस्टइंडीज ने 229/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया और टीम 255 रन के स्कोर पर ऑलआउट हो गई। भारत से मोहम्मद सिराज ने 5 विकेट लिए।
दूसरे ही दिन टीम इंडिया ने भी अपनी दूसरी पारी शुरू कर दी। टीम ने 24 ओवर में 2 विकेट पर 181 रन बनाए और अपनी पारी डिक्लेयर कर दी। वेस्टइंडीज ने दूसरी पारी शुरू की और टीम ने 2 विकेट पर 76 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर…
अश्विन-जडेजा की जोड़ी के 500 टेस्ट विकेट पूरे
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा की जोड़ी ने मिलकर 500 टेस्ट विकेट पूरे कर लिए हैं। यानी दोनों ने साथ में टेस्ट खेलते हुए 500 शिकार कर लिए हैं, इनमें अश्विन ने 274 और जडेजा ने 226 विकेट हासिल किए।
टॉप विकेट-टेकर इंडियन स्पिन जोड़ी की बात करें तो हरभजन सिंह ने अनिल कुंबले के साथ मिलकर सबसे ज्यादा 501 विकेट लिए हैं। अश्विन या जडेजा पांचवें दिन 2 विकेट लेते ही इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।
दूसरी पारी में ऐसे गिरे वेस्टइंडीज के विकेट…
- पहला: क्रैग ब्रैथवेट- रवि अश्विन की मिडिल-ऑफ स्टंप लेंथ पर बॉल को ब्रेथवेट स्वीप करना चाहते थे। बॉल बैट के ऊपरी हिस्से में लगकर फाइन लेग की दिशा में चली गई और जयदेव उनादकट ने आसान कैच कर लिया।
- दूसरा: कर्क मैकेंजी- अश्विन ने एंगल बदला और स्पीड भी बढ़ाई। उन्होंने मिडिल स्टंप पर गुड लेंथ फेंकी, मैकेंजी इसे समझ नहीं सके और LBW हो गए।
तीसरे दिन वेस्टइंडीज ने 143 रन ही बनाए
वेस्टइंडीज ने तीसरे दिन 86 रन पर एक विकेट के नुकसान से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने पूरे दिन बैटिंग की और 143 रन ही बनाए, उन्होंने 4 ही विकेट गंवाए। टीम से क्रैग ब्रेथवेट 75, कर्क मैकेंजी 32, जर्मेन ब्लैकवुड 20 और जोशुआ डा सिल्वा 10 रन बनाकर आउट हुए।
भारत से रवींद्र जडेजा 2 विकेट ले चुके हैं। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, रविचंद्रन अश्विन और मुकेश कुमार 1-1 विकेट ले चुके हैं। पढ़ें पूरी खबर…
रविचंद्रन अश्विन ने तीसरे दिन बेहतरीन ऑफ स्पिन बॉल पर वेस्टइंडीज के कप्तान क्रैग ब्रैथवेट को बोल्ड किया।
दूसरे दिन विराट ने लगाया 76वां शतक
दूसरे दिन टीम इंडिया 438 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। विराट कोहली ने टेस्ट करियर का 29वां और इंटरनेशनल करियर का 76वां शतक लगाया। उनके अलावा रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन ने भी फिफ्टी लगाई। जवाब में वेस्टइंडीज ने अपनी पारी शुरू कर दी और 86 रन बना लिए। टीम का एक ही विकेट गिरा। पढ़ें पूरी खबर…
विराट कोहली ने 121 रन की पारी खेली। उन्होंने 29वां टेस्ट शतक लगाया।
पहले दिन यशस्वी और रोहित के बीच सेंचुरी पार्टनरशिप
त्रिनिदाद के पोर्ट ऑफ स्पेन में टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने उतरी वेस्टइंडीज को भारतीय ओपनर्स ने विकेट के लिए तरसा दिया। यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने 139 रन की पार्टनरशिप की। यशस्वी 57 और रोहित 80 रन बनाकर आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर…
रोहित शर्मा पहले दिन 80 रन बनाकर बोल्ड हो गए।
For all the latest Sports News Click Here