भारत ने जीता पहला एमर्जिंग विमेंस एशिया कप: बांग्लादेश-ए को फाइनल में 31 रन से हराया; श्रेयांका पाटिल ने लिए 4 विकेट
हॉन्ग कॉन्ग4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
एमर्जिंग विमेंस टीम एशिया कप जीतने के बाद खुशी मनाती टीम इंडिया की खिलाड़ी।
इंडिया विमेंस क्रिकेट टीम ने पहला एमर्जिंग एशिया कप जीत लिया है। टीम ने हॉन्ग कॉन्ग में खेले गए फाइनल में बांग्लादेश-ए को 31 रन से हारकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। भारत की ऑफ स्पिनर श्रेयांका पाटिल ने 4 विकेट लिए। वहीं पहली पारी में वृंदा दिनेश ने 36 और कनिका आहूजा ने 30 रन बनाए।
मॉन्ग कॉक के मैदान पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 127 रन बनाए। जवाब में बांग्लादेश की टीम 19.2 ओवर में 96 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
जीत के बाद खुशी मनातीं भारतीय खिलाड़ी।
बांग्लादेशी बॉलर्स ने भारत को कम स्कोर पर रोका
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत खराब रही। टीम ने पावरप्ले में ही कप्तान श्वेता सेहरावत का विकेट गंवा दिया। श्वेता 20 बॉल पर 13 रन ही बना सकीं। उनके बाद वृंदा ने उमा छेत्री के साथ पारी आगे बढ़ाई, लेकिन उमा भी 22 रन बनाकर आउट हो गईं।
वृंदा ने 36 रन बनाए और एक एंड से स्कोर बनाना जारी रखा, उन्हें कनिका आहूजा का साथ मिला। कनिका 23 बॉल में 30 रन बनाकर नॉटआउट रहीं और टीम का स्कोर 127 तक पहुंचाया। बाकी बैटर्स में गोंगडी त्रिषा 4, सौम्या तिवारी 3, श्रेयांका पाटिल 0, काश्वी गौतम 2 और तितास साधू 8 ही रन बना सकीं।
मन्नत कश्यप ने दिए बांग्लादेश को शुरुआती झटके
128 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। टीम ने 19 रन पर ही दोनों ओपनर्स के विकेट गंवा दिए, दोनों विकेट स्पिनर मन्नत कश्यप ने लिए। सहाती रानी 13 और दिलारा अख्तर 5 रन ही बना सकीं।
भारत की गेंदबाजों ने बांग्लादेश को लगातार झटके दिए। श्रेयांका पाटिल ने 4, कनिका आहूजा ने 2 और मन्नत कश्यप ने 3 विकेट लिए। तेज गेंदबाज तितास साधू ने बांग्लादेश की आखिरी बैटर संजिदा अख्तर को कैच आउट कराकर टीम को 96 रन पर समेट दिया।
श्रेयांका पाटिल ने 4 ओवर में 13 ही रन देकर 4 विकेट लिए।
3 ही बैटर दहाई का आंकड़ा पार कर सकीं
बांग्लादेश से रानी के अलावा शोभना मोस्तरी ने 16 और नाहिदा अख्तर ने 17 रन बनाए। इनके अलावा बाकी बैटर्स में लता मोंडल ने 4, मुर्शिदा खातून ने 1, शोरना अख्तर ने 9, राबेया खान ने 6, सुल्ताना खातुन ने 4, मारुफा अख्तर ने 3 और संजिदा अख्तर ने 2 रन बनाए।
For all the latest Sports News Click Here