भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम घोषित: 18 मेंबर्स की टीम में 4 स्पिनर्स; टॉड मर्फी और लांस मॉरिस को मौका
स्पोर्ट्स डेस्कएक दिन पहले
- कॉपी लिंक
तेज गेंदबाज पैट कमिंस को 18 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है। जबकि स्टीव स्मिथ उपकप्तान बनाए गए हैं।
भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया ने टेस्ट टीम जारी कर दी है। 18 मेंबर्स के की टीम में 4 स्पेशलिस्ट स्पिनर और 6 पेसर्स को जगह मिली है। टीम में 4 पार्ट टाइम स्पिनर भी हैं। 9 फरवरी से शुरू होने वाली सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को भारत से 4 टेस्ट के बाद 3 वनडे भी खेलने हैं।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया की आखिरी टेस्ट सीरीज में 22 साल के टॉड मर्फी को भी जगह मिली है। तेज गेंदबाज लांस मॉरिस भी शामिल किए हैं। मिचेल स्टार्क पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे।
इस खबर में आप पढ़ेंगे बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का इतिहास, भारत के लिए सीरीज की अहमियत, भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल और 18 सदस्यीय ऑस्ट्रेलियाई टीम-
सबसे पहले जानते हैं सीरीज का इतिहास
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज 1947-48 से खेली जा रही है। सीरीज में एक बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करती है तो अगली बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आती है। भारत ने पहली बार 1979 में 6 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से जीती थी। इससे पहले खेली गई 7 सीरीज में से 6 सीरीज कंगारुओं ने जीती थी। एक ड्रॉ रही।
ओवरऑल रिजल्ट पर नजर डालें तो भारत ने 10 बार यह सीरीज जीती है और ऑस्ट्रेलिया के नाम 12 सीरीज जीत हैं। इस दौरान 5 सीरीज ड्रॉ रहीं। 1996 में पहली बार इस सीरीज को बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का नाम मिला।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच पहली सीरीज के दौरान लाला अमरनाथ और सर डॉन ब्रैडमैन।
यह सीरीज भारत के लिए कितनी अहम है?
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 4 मुकाबले खेले जाएंगे। यह सीरीज भारत के लिए अहम है, क्योंकि यह सीरीज रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने का आखिरी मौका है। यदि टीम इंडिया इसमें से कम से कम 2 टेस्ट जीत जाती है, तो वह WTC के फाइनल में पहुंच जाएगी।
अभी टीम 58.93% अंक के साथ पॉइंट टेबल के दूसरे स्थान पर है। जबकि ऑस्ट्रेलिया 75.56% लेकर लगभग फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है।
अब देखते हैं भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम से जाना जाता है। इस बार ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे पर आ रही है। सीरीज का पहला मुकाबला 9 से 13 फरवरी के बीच नागपुर में खेला जाएगा। अगले ग्राफिक में देखिए सीरीज के 4 मुकाबलों का शेड्यूल…
पहले टेस्ट से बाहर स्टार्क, डेब्यू कर सकते हैं तेज गेंदबाज मॉरिस
मिचेल स्टार्क नागपुर टेस्ट से उंगली की चोट के कारण बाहर किए गए हैं। उनके स्थान पर तेज गेंदबाज लांस मॉरिस को डेब्यू कर सकते हैं। कंगारू टीम में चोटिल कैमरून ग्रीन भी शामिल किए गए हैं।
ऑफ स्पिनर मर्फी ने अपने प्रथम श्रेणी करियर की मजबूत शुरुआत के बाद टीम में जगह बनाई है। उनके साथ नाथन लियोन के साथ एश्टन एगर और मिशेल स्वेपसन भी चुने गए हैं। पीटर हैंड्सकॉम्ब और मैट रेनशॉ की वापसी हुई है, जबकि मार्कस हैरिस बाहर हुए हैं।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन चोटिल होकर बाहर जाते हुए स्टार्क।
अब देखिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
पैट कमिंस (कप्तान), एश्टन एगर, स्कॉट बोलैंड, एलेक्स कैरी, कैमरून ग्रीन, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, लांस मॉरिस, टोड मर्फी, मैथ्यू रेनशॉ, स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), मिशेल स्टार्क, मिशेल स्वेपसन, डेविड वार्नर।
For all the latest Sports News Click Here