भारत को मिल रही हार, कोहली-रोहित मना रहे छुट्टियां: IPL खेले विदेशी खिलाड़ी टीम से जुड़े, भारत के सीनियर खिलाड़ियों को चाहिए आराम
कटक7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
टीम इंडिया साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेल रही है। रविवार को कटक में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में टीम इंडिया के बल्लेबाज पूरी तरह फ्लॉप रहे। मैच में कोई भी भारतीय बल्लेबाज अर्धशतक नहीं जमा पाया। कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम की पारी लड़खड़ा गई। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना पाई।
वहीं, रविवार को विराट कोहली ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह किसी बीच पर अकेले बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह मालदीव में अपनी पत्नी और बेटी के साथ छुट्टियां मना रहे हैं। इससे कुछ दिन पहले रोहित शर्मा ने भी मालदीव में परिवार के साथ छुट्टी मनाते हुए फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की थी।
सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी और टीम को मिल रही हार
अब सवाल उठे रहे हैं कि IPL में खेलने वाले विदेशी खिलाड़ी अपने नेशनल टीम के साथ जुड़ गए हैं तो विराट और रोहित को टीम के साथ जुड़ने में क्या दिक्कत थी। भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी डेविड मिलर, कगिसो राबाडा, एनरिक नोर्त्या और ड्वेन प्रिटोरियस खेल रहे हैं। ये सभी खिलाड़ी IPL में भी खेल रहे थे। न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज में ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी और जॉनी बेयरस्टो खेल रहे हैं। ये खिलाड़ी भी IPL का हिस्सा थे।
रोहित शर्मा अपनी फैमली के साथ कुछ दिन पहले मालदीव में छुट्टी मना रहे थे।
वहीं, जिम्बाब्वे और अफगानिस्तान के बीच चल रही टी-20 सीरीज में राशिद खान खेल रहे हैं। जो IPL चैंपियन रही गुजरात टीम का हिस्सा थे। पाकिस्तान और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज में निकोलस पूरन वेस्टइंडीज के लिए खेल रहे थे। यहां तक कि ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच टी-20 सीरीज में IPL खेले कई खिलाड़ी मौजूद रहे। ऑस्ट्रेलिया की ओर से डेविड वॉर्नर, ग्लेन मैक्सवेल और जोस हेजलवुड टीम का हिस्सा थे, लेकिन टीम इंडिया के साथ ऐसा नहीं है।
IPL में विराट और रोहित का बल्ला नहीं चला
रोहित की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस टीम प्ले-ऑफ तक नहीं पहुंच पाई थी। वहीं, रोहित भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए। उन्होंने 14 मैच में 20 की औसत से सिर्फ 268 रन बनाए थे। IPL में विराट का बल्ला भी कुछ खास नहीं चला। सीजन में तीन बार वह गोल्डन डक यानी पहली ही बॉल पर बिना खाता खोले आउट हो गए। कोहली ने 16 मैचों में 22.73 की औसत से 341 रन बनाए। उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 115.99 का रहा।
इस साल टीम इंडिया को नवंबर में टी-20 वर्ल्ड कप भी खेलना है। साउथ अफ्रीका वर्ल्ड कप में भारत के ही ग्रुप में है। ऐसे में इस अहम सीरीज से पहले खिलाड़ियों की छुट्टी समझ से परे है। टीम इंडिया भी इसका खामियाजा लगातार दो हार से भुगत रही है।
For all the latest Sports News Click Here